
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में डीएफसी पर थप्पड़ की गूंज अभी शांत नही हुई है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ रहा है। शुक्रवार को विभाग के कर्मचारी वर्क सस्पेंड कर लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उधर, गुरनाम चढूनी ने भी डीएफसी को सस्पेंड करने का अल्टीमेटम दिया हुआ है। कर्मियों के धरने पर बैठने से कुरुक्षेत्र की अनाज मंडियों में धान की खरीद और उठान का काम बंद पड़ा है। बता दें कि बुधवार को भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने धान की खरीद और बिक्री नहीं होने का आरोप लगाकर बातचीत करने आए डीएफसी राकेश कुमार को थप्पड़ मार दिया था। हंगामे के बाद चढूनी पर एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन उन्हे छोड़ दिया गया था।
करनाल से समर्थन में आए विभाग के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि विभाग के कर्मी वर्क सस्पेंड करके लघु सचिवालय पर धरना देकर बैठे हैं। कुरुक्षेत्र में मंडियों से उठान का कार्य ठप पड़ा है। पूरे हरियाणा से विभाग के अधिकारी और कर्मी कुरुक्षेत्र आकर समर्थन कर रहे हैं। इस तरह किसी भी अधिकारी के साथ बर्ताव करना गलत है। नवीन कुमार ने बताया कि किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसके लिए ष्ठष्ट कुरुक्षेत्र, प्रधान सचिव और सीएम नायब सैनी के नाम ज्ञापन दिया है। Kurukshetra News
चढूनी की गिरफ्तारी के बाद ही उठान और खरीद का कार्य शुरू होगा। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उनका धरना जारी रहेगा। अब भी उनके साथ मारपीट करने की धमकी दी जा रही है। विभाग के इंस्पेक्टर शशांक कुमार ने बताया कि वे 2 दिन से वर्क सस्पेंड करके शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि उनको सुरक्षा प्रदान की जाए और चढूनी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अगर लघु सचिवालय में अधिकारी पर हमला हो सकता है तो मंडी में हालात कैसे होंगे। उनकी डिमांड पूरी होने के बाद ही वह लोग काम पर लौटेंगे।
25 को जाट धर्मशाला में बैठक का ऐलान | Kurukshetra News
बुधवार को ही डीएफसी राकेश कुमार को सस्पेंड करने की मांग को लेकर अल्टीमेटम दिया है। चढूनी ने डीएफसी राकेश आर्य को सस्पेंड करने और उनकी जगह नया डीएफसी लगाने की मांग की है। मांगे न माने जाने की स्थिति में 25 अक्टूबर को जाट धर्मशाला को राज्यस्तरीय मीटिंग करके कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– India vs Australia 1st ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान होगी बारिश या नहीं जानिये मौसम विभाग क्या कहता है….














