Espionage Busted: अमृतसर। भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में अमृतसर ग्रामीण पुलिस (Amritsar Rural Police) ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने भारतीय सेना की छावनियों और वायुसेना अड्डों की तस्वीरें पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी थीं। Amritsar News
पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर बताया कि 3 मई को एक गोपनीय जासूसी-रोधी अभियान के तहत पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। ये दोनों अमृतसर जिले के सैन्य क्षेत्रों की तस्वीरें और महत्वपूर्ण जानकारी दुश्मन देश को भेज रहे थे।
आरोपियों के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से हैं | Amritsar News
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से हैं, जो कि हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से स्थापित किए गए थे। हरप्रीत सिंह इस समय अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है और उस पर पहले से कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। इस पूरे मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया गहराई से जारी है। पुलिस को विश्वास है कि जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ेगी, कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आ सकती हैं।
पंजाब पुलिस महानिदेशक ने कहा, “राज्य पुलिस भारतीय सेना के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। देश की रक्षा में किसी भी प्रकार की शंका या खतरे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे किसी भी प्रयास का सख्ती से और त्वरित रूप से जवाब दिया जाएगा। राष्ट्र सर्वोपरि है।” पुलिस अब दोनों आरोपियों से विस्तारपूर्वक पूछताछ करेगी। साथ ही, जेल में बंद हरप्रीत सिंह से भी पूछताछ की जाएगी कि उसने किस प्रकार संपर्क स्थापित किए और क्या कोई अन्य व्यक्ति भी इस नेटवर्क में शामिल है। पुलिस इन जासूसों के परिवारों और उनके संपर्क में रहे अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिससे पूरे षड्यंत्र की गहराई तक पहुंचा जा सके। Amritsar News