सीएम आवास के बाहर ईटीटी बेरोजगार अध्यापकों का हल्लाबोल, पुलिस से हुई झड़प

6635 ईटीटी पदों के रहते नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं: दीपक कम्बोज

संगरुर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार ईटीटी टीईटी पास अध्यापकों द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की रिहायश का घेराव करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस व बेरोजगार अध्यापकों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने बेरोजगारों को सीएम आवास तक जाने से रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर बेरोजगारों ने रिहायश के समक्ष मेन रोड पर ही धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा विधानसभा में हंगामा: हिसार एयरपोर्ट जमीन को लेकर सत्ता और विपक्ष भिड़े

इससे पहले बेरोजगार अध्यापक वेरका मिलक प्लांट के पास इकट्ठा हुए। जहां से पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम निवास तक मार्च किया। पुलिस द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका के चलते बैरिगेट लगाए गए। भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बावजूद आगे बढ़ने के चलते पुलिस व बेरोजगार अध्यापकों के बीच झड़प हुई।यूनियन के राज्य प्रधान दीपक कंबोज, मनी संगरुर, राजवीर कौर, जसप्रीत कौर ने कहा कि शिक्षा विभाग को टीटी की 6635 पोस्ट की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए उडीक सूची व डी रिजर्व सूची के सभी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी करने चाहिए। मामले में शिक्षा विभाग के कार्यालय भर्ती सैल व डीपीआर के उच्च अधिकारियों को तेजी लाने की जरुरत है। ताकि परीक्षा के दिन में खाली हजारों पोस्ट से पढ़ाई के हो रहे नुकसान को रोका जा सके।

बता दें कि इन अध्यापकों को शिक्षा मंत्री ने बातचीत का आश्वासन तो दिया था, लेकिन इस पर कोई बात नहीं हुई। इस अवसर पर निर्मल जीरा, सलिंदर कंबोज व जरनैल नागरा ने बताया कि शिक्षा मंत्री, डीजीएससी व डीपीआर प्राइमरी द्वारा उनसे बैठक करके उक्त भर्ती से संबंधित वेटिंग सूची व डी रिजर्व सूची को सही नियमों मुताबिक सार्वजनिक करने और अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक मामले में किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें धरना प्रदर्शनों का रास्ता चुनना पड़ रहा है। सरकार के प्रति बेरोजगार अध्यापकों में रोष है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here