किसान संगठनों की सिंघु बॉर्डर पर होने वाली बैठक रद्द, 4 दिसंबर को होगी, टिकैत बोले-आंदोलन जारी रहेगा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्र सरकार द्वारा संसद में तीन कृषि कानूनों को वापिस ले जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि किसान आंदोलन आज खत्म हो जाएगा लेकिन अंतिम समय में आज की बैठक को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, सिंघु बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों की आज बैठक होनी थी, जिसमें अधिकतर पंजाब के किसान नेता आंदोलन को खत्म करने पर विचार करने वाले थे। लेकिन अंतिम समय में यह बैठक रद्द कर दी गई है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जब तक एमएसपी पर गारंटी नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि कल केन्द्र सरकार ने एमएसपी कमेटी में किसान नेताओं से 5 नाम मांगे थे जिस पर किसान संगठन की बैठक होने वाली है।

पंजाब के 32 जत्थेबंदियों की बैठक आज

वहीं पंजाब के 32 जत्थेबंदियों की बैठक आज 1 बजे होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के जत्थेबंदी आंदोलन को खत्म करने के पक्ष में है। उधर हरियाणा के किसान नेताओं की भी आज बैठक होनी है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की बैठक भी रद्द

वहीं बताया जा रहा है कि आज किसान नेताओं की हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से बैठक होनी थी लेकिन यह भी अंतिम समय पर रद्द कर दी गई है। कल हरियाणा के सीएम ने कहा था कि जो किसानों पर केस दर्ज हुए है उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। सूृत्रों के अनुसार, जल्द ही केस वापिस लिए जा सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।