जोगीवाला में किसानों ने बिक्री केंद्र पर जड़ा ताला

Nathusari Chopta
Nathusari Chopta: प्रदर्शन करते किसान

नाथूसरी चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Nathusari Chopta: रबी फसल की बुवाई के मौसम में डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। चोपटा खंड के जोगीवाला गांव में पैक्स बिक्री केंद्र पर किसानों ने डीएपी के साथ टीएसपी खाद के बैग थोपने से इनकार कर दिया। गुस्साए किसानों ने केंद्र पर ताला जड़ दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। पैक्स सेल्समैन हरपाल सिंह बिना वितरण किए लौट गए।

ग्रामीण छोटू राम, कृष्ण बेनीवाल, सुरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, जयवीर, प्रकाश, राजाराम, सुभाष, जगदीश व बहादुर सिंह ने बताया कि 500 बैग डीएपी आने की सूचना पर सोमवार को किसान केंद्र पहुंचे। वहां कर्मचारियों ने दो बैग डीएपी के साथ एक बैग टीएसपी लेने की शर्त रखी। किसानों ने साफ कहा कि उन्हें केवल डीएपी चाहिए, जिसकी कीमत 1350 रुपये है, जबकि टीएसपी 1300 रुपये का है। उनके पास अतिरिक्त खरीदने के पैसे नहीं हैं।

जबरन थोपने पर उग्र होकर उन्होंने ताला लगाया। कागदाना पैक्स प्रबंधक सतबीर सिंह ने कहा कि हाफेड ने 500 बैग डीएपी व 250 बैग टीएसपी भेजे हैं, जिनके वितरण के निर्देश हैं। किसानों की सहमति व उच्चाधिकारियों के आदेश पर ही आगे वितरण होगा। यह घटना डीएपी संकट की व्यापक समस्या को उजागर करती है, जहां पूरे देश में किसान वैकल्पिक खादों से नाराज हैं। Nathusari Chopta

यह भी पढ़ें:– मान सरकार की ‘इन्वेस्ट पंजाब’ पहल: गंगा एक्रोवूल्स करेगी 637 करोड़ का टेक्सटाइल निवेश