किसानों की महापंचायत आज, पुलिस ने नहीं दी इजाजत, टकराव की आशंका बढ़ी

करनाल में किसान महापंचायत आज, माहौल गरमाया

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज जंतर-मंतर पर Kisan Mahapanchayat  बुलाई गई है। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी आने-जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। दिल्ली राजधानी के कई इलाकों में टैÑफिक जाम हो गए है। महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों में किसानों का जत्था राजधानी पहुंच रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी है। गौरतलब हैं कि कल राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में लेकर बाद में यूपी बॉर्डर पर छोड़ दिया था।

दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर बढ़ाई सुरक्षा | Kisan Mahapanchayat

महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर गाड़ियों की गहनता से जांच हो रही है। दिल्ली के हरियाणा और राजस्थान को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-48 पर गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है।

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात | Kisan Mahapanchayat

महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ सिंघु बॉर्डर पर तैनात हो गई है। दिल्ली की डीसीपी के अनुसार, महापचंयात के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से इसकी इजाजत नहीं दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सभी इलाकों में धारा 144 लागू है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here