खाद माफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग
Urea Fertilizer Shortage: हनुमानगढ़। जिले में यूरिया खाद की कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। गेहूं की फसल के लिए सबसे अहम समय में खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान चिंतित हैं। इस समस्या को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय युवक परिषद के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर यूरिया खाद की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा खाद माफिया पर लगाम लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि देश का किसान दिन-रात मेहनत कर नागरिकों का पेट भरता है, लेकिन आज वही किसान सबसे अधिक उपेक्षा का शिकार है। वह देश की चिंता करता है, पर उसकी चिंता न तो राजनेताओं को है, न सरकार और न ही उद्योगपतियों को। Hanumangarh News
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में जिले में बड़े व्यापारी और स्टॉकिस्ट यूरिया खाद का अवैध रूप से भंडारण कर रहे हैं। इससे वास्तविक जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। जब गेहूं की फसल को यूरिया की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, तब किसानों को खाद के लिए सुबह से शाम तक दुकानों के बाहर लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। कई बार किसान पूरे दिन इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ घर लौटने को मजबूर हो जाते हैं। इससे न केवल उनका समय और श्रम बर्बाद होता है, बल्कि मानसिक रूप से भी वे टूट जाते हैं। खाद विक्रेता स्टॉक न होने का बहाना बनाकर किसानों को टाल देते हैं या फिर भारी-भरकम दस्तावेजों की सूची थमा देते हैं।
दुकानदार यूरिया देने के बदले अनावश्यक शर्त रख देते हैं
कई स्थानों पर यदि किसान का नम्बर आ भी जाता है तो दुकानदार यूरिया देने के बदले अनावश्यक दवाइयां और कृषि उत्पाद खरीदने की शर्त रख देते हैं, जिनकी किसानों को कोई जरूरत नहीं होती। इससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। राष्ट्रीय युवक परिषद सदस्यों ने मांग की कि जिले के सभी खाद विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों के गोदामों की सघन जांच करवाई जाए, ताकि जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लग सके। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। Hanumangarh News
साथ ही खाद वितरण व्यवस्था में हो रही राजनीतिक दखलंदाजी को समाप्त किया जाए, जिससे खाद सही समय पर किसानों तक पहुंचे। यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसानों की फसल प्रभावित होगी, उत्पादन और गुणवत्ता में कमी आएगी तथा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा। इस मौके पर महिला विंग जिलाध्यक्ष सुनीता भाटी, जिला महासचिव रामकरण वर्मा, प्रचार सहसचिव सुरेश भार्गव, सचिव दिनेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।















