Farmers Protest: SKM की कॉल आते ही करेंगे दिल्ली कूच!

Sangaria News
Farmers Protest: SKM की कॉल आते ही करेंगे दिल्ली कूच!

Farmers Protest: किसानों का रतनपुरा चौराहा पर 25वें दिन भी धरना जारी

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। दिल्ली के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर धरनारत किसानों के समर्थन में किसानों की विभिन्न मांगों को पूरी करवाने को लेकर गुरुवार को 25वें दिन रतनपुरा चौराहा पर किसानों का धरना जारी रहा। ट्रैक्टर-ट्रॉलियोंं के अलावा तंबू लगाकर अपना घर-बार बसाकर पक्का मोर्चा लगाए किसान लंबा संघर्ष चलाने के मूड में दिख रहे हैं। लगातार लंगर बनाकर परोसा जा रहा है। जिसमें कई गांवों के किसान सहयोग कर रहे हैं। हालांकि रतनपुरा मार्ग पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर रखा है पर पुलिस जाब्ता तैनात नहीं है। Sangaria News

सड़क मार्ग छोड़कर पश्चिम दिशा की ओर किसान अपनी मांगों पर अडिग होकर धरना दे रहे हैं। धरनार्थी किसानों को एमएसपी दिलवाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने जैसी अनेक मांगें उठा रहे हैं। युवा किसान नेता महंगा सिंह सिद्धू ने बताया कि श्रीगंगानगर के जीकेएस संगठन ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। संगठन के रणजीत सिंह, संतवीर सिंह, रामकुमार सहारण, सुखदेव सिंह रमाना आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर संगरिया और टिब्बी के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सब की लड़ाई है। हम भी इसमें शामिल होकर इस संघर्ष का हिस्सा बनेंगे। Sangaria News

आंदोलनों को दमन के आधार पर रोकना लोकतंत्र को कुचलने जैसा है

किसान नेता महंगा सिंह सिद्धू ने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि जीकेएस संगठन श्रीगंगानगर के समर्थन से हमारे आंदोलन को और शक्ति मिली है। संघर्ष लंबा हो सकता है लेकिन हमें उम्मीद है कि हम यहां से जीत कर ही वापस जाएंगे। शांतिपूर्ण आंदोलनों को दमन के आधार पर रोकना भारतीय संविधान की भावनाओं को आहत करना और लोकतंत्र को कुचलने जैसा है।

अगर आंदोलन को दबाने या कुचलने का प्रयास किया गया तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा धरनास्थल पर मौजूद वक्ताओं में सरपंच रमनदीप कौर, सुखजीत सिंह, लालसिंह, परमजीत सिंह, बाबूसिंह, गगनदीप, सुखजिंद्र सिंह, चंद्रशेखर भादू, गगन बराड़, मनदीप मान, इंद्रजीत सिंह, सुभाष, रेशमसिंह, रामसिंह बराड़, इकबाल सिंह बुट्टर, सुखविंद्र सिंह, रूपिंदर मान आदि ने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कॉल आते ही वे दिल्ली कूच करेंगे। उनकी मांगों को पूरा नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा। गौरतलब है कि विगत 11 मार्च को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों को सरकार ने नाकेबंदी कर रास्ते में रोक लिया था। तभी से किसान रतनपुरा चौराहे पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। Sangaria News

Weather Update: आईएमडी ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी आज जमकर बरसेंगे बदरा!