Pension Yojana 2024: खुशखबरी! इस तारीख को आएगी पेंशन आपके खाते में? Modi सरकार ने दिए निर्देश

Pension Yojana 2024
Pension Yojana 2024: खुशखबरी! इस तारीख को आएगी पेंशन आपके खाते में? Modi सरकार ने दिए निर्देश

Pension Yojana 2024:  केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों और बैंकों के लिए निर्देश जारी किया हैं जिसमें बताया गया हैं कि पहली पेंशन पाने के लिए या शुरू करवाने के लिए पेंशनभोगियों को बैंक में जाने की जरूरत नहीं है, बैंक वाले पेंशन अकाउंट एक्टिवेट करना है यह कहकर पेंशनभोगियों को बैंक बुलाते हैं, पर केंद्र सरकार ने आदेश जारी करके कहा हैं कि कोई भी बैंक पेंशनभोगियों को बैंक में ना बुलाएं उनके साथ जोर जबरदस्ती ना करें कि आप बैंक में आएंगे तभी आपकी पेंशन शुरू होंगी।

RBI News: 2 हजार के नोट पर RBI का नया अपडेट

अलग से बैंक अकाउंट खोलने की नहीं है जरूरत | Pension Yojana 2024

वहीं केंद्र सरकार ने दूसरी बात यह बताई हैं कि पेंशनभोगी और उनकी पत्नी की जॉइंट अकाउंट में पेंशन निकल रही हैं तो ऐसे में अगर पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती हैं तो इसी अकाउंट में फैमिली पेंशन आएगी। इसके लिए आपको नया अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं हैं, अगर PPO में पत्नी का नाम हैं और जॉइंट अकाउंट में पेंशन निकल रही थी तो ऐसे में फॉर्म 14 भरने की जरूरत नहीं होंगी, फैमिली पेंशन शुरू करने के लिए पेंशनभोगी का केवल डेथ सर्टिफिकेट देना पडेगा, अगर जाइंट अकाउंट में पेंशन नहीं निकल रही थी तो इसके लिए फॉर्म नंबर 14 भरना पड़ेगा।

नॉन अर्निंग सर्टिफिकेट, नॉन मैरिज डिक्लेरेशन जमा करना होगा

केंद्र सरकार ने इस बात को स्पष्ट किया हैं कि पत्नी के अलावा अगर किसी दूसरे को फैमिली पेंशन मिलती हैं, जैसे कि बच्चों को तो ऐसे में नवंबर महीने में उनको नॉन अर्निंग सर्टिफिकेट जमा करना पड़ेगा, इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि हर 6 महीने में नॉन मैरिज का डिक्लेरेशन भी देना पड़ता हैं।

पेंशन पाने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट है जरूरी | Pension Yojana 2024

केंद्र सरकार ने बताया हैं कि नवंबर महीने में लाइफ सर्टिफिकेट देना पड़ता हैं, ताकि आपकी पेंशन सुचारू रुप से मिलती रहे, साथ ही साथ जो 80 साल के ऊपर के पेंशनभोगी हैं या फैमिली पेंशनभोगी हैं तो उनके लिए हर साल 1 अक्टूबर से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती हैं।

Late Sleeping Habit: खबरदार! देर रात तक जागने से हो सकते हैं ये भयंकर रोग!

डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जमा करना होगा

केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट किया हैं कि अगर फैमिली पेंशनर्स डिसएबल यानी कि दिव्यांग हैं अगर दिव्यांगता अस्थाई हैं यानि कि टेंपरोरी हैं, तो हर 5 साल पर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट भी जमा करना होता हैं, तभी जाकर आपकी पेंशन सुचारू रूप से आपको मिलती रहेगा।

कॉम्यूटेशन की बहाली होगी ऑटोमिटक

कॉम्यूटेशन की बहाली को लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया हैं कि कॉम्यूटेशन की बहाली ऑटोमेटिक होगी, कॉम्यूटेशन जिस तारीख से कराई गई हैं उस तारीख से 15 साल पूरी होने के बाद बैंक खुद इसकी बहाली करेंगा।

ऑटोमेटिक मिलेगी 20% अतिरिक्त पेंशन

80 साल या इसको ऊपर को जो भी पेंशनभोगी हो जाते हैं तो उनकी पेंशन में 20% की बढोतरी की जाती हैं। ये जो बढ़ोतरी होगी वह ऑटोमेटिक होगी, पेंशनभोगियों को कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महीने के किसी भी तारीख को पेंशनभोगी का जन्म दिन हैं, लेकिन इसका फायदा उस महीने की पहली तारीख से ही दिया जाएगा।

पेंशनधारकों के घर पर ही मिलेगी बॉकिंग की सुविधा

केंद्र सरकार ने बताया है कि पेंशनभोगी अगर लाइफ सर्टिफिकेट भर नहीं पाते हैं तो उनके लिए डोरस्टेफ की सुविधा प्रोवाइड की गई हैं, डोरस्टेप के माध्यम से बैंक के कर्मी, डाकिए आपके घऱ पर आकर लाइफ सर्टिफिकेट भरेंगे, साथ ही साथ फेस ऑथेटिकेशन के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट घर से ही भरा जा सकता हैं, पेंशनभोगी को कहीं पर भी आने-जाने की जरूरत नहीं पडेगी।

मार्च की पेंशन को लेकर केंद्र सरकार ने दूर किया भ्रम

केंद्र सरकार ने यहां पर स्पष्ट तौर पर कहा है कि मार्च महीना फाइनेंशियल ईयर का अंतिम महीना होता हैं, इसलिए मार्च की पेंशन 1 अप्रैल के बाद ही आपके खाते में आएगी, ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं। पेंशनभोगी एकदम निश्चित रहें, 1 अप्रैल से 7 के बीच मार्च महीने की पेंशन आपके खाते में जमा हो जाएगी। इसलिए आज भी आपकी पेंशन आ सकती हैं एक बार चैक करा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here