Hanumangarh : यातायात व्यवस्था बदहाल, दुकानदार परेशान! विरोध करने पर यातायात पुलिस ने काटे चालान!

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज/हरदीप सिंह)। टाउन शहर के मुख्य बाजार स्थित लालाजी चौक के आसपास यातायात व्यवस्था बदहाल होने से यहां के दुकानदार परेशान हैं। चौक के आसपास लोगों की ओर से नो एंट्री में चौपहिया वाहन लाकर बेतरतीब तरीके से खड़े कर दिए जाते हैं। इससे चौक के नजदीक सुबह-शाम जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। Hanumangarh News

गुरुवार को लालाजी चौक के आसपास के दुकानदारों की ओर से यातायात अव्यवस्था के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलने पर यातायात थाना के एएसआई प्रमिन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को हटवाया। साथ ही नो एंट्री जोन में चौपहिया वाहन खड़े करने पर कुछ चालान भी काटे। उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि समस्या समाधान के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी। Hanumangarh News

वाहन चालक दुकानदारों से बदतमीजी करते हैं

लालाजी चौक के पास के दुकानदार नवनीत कुमार ने बताया कि चौक के नजदीक मुख्य बाजार में अक्सर यातायात व्यवस्था बाधित रहती है। नो एंट्री क्षेत्र में चौपहिया वाहन आ जाते हैं। इन चौपहिया वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़ा करने से समस्या और बढ़ जाती है। रोकने पर वाहन चालक दुकानदारों से बदतमीजी करते हैं। दुकानदारों ने यातायात प्रभारी को इस समस्या से पूर्व में अवगत करवाया तो कुछ दिन तक तो समस्या से निजात मिली लेकिन अब फिर से वही हालात पैदा हो गए।

यातायात अव्यवस्था के कारण दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राहकी भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने यातायात प्रभारी से मांग की कि इस समस्या के समाधान की तरफ ध्यान दिया जाए और नो एंट्री जोन में चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद किया जाए। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाने को दुकानदार मजबूर होंगे। Hanumangarh News

यातायात प्रभारी से गश्त व्यवस्था की मांग

दुकानदार हरदीप सिंह ने बताया कि लोग अपने वाहन दुकानों के आगे बेतरतीब ढंग से खड़े कर खरीदारी करने बाजार चले जाते हैं। घंटों चौपहिया वाहन खड़े रहने से आवागमन बाधित होता है। सुबह से शाम तक वाहन खड़े रहते हैं। वाहन चालकों ने निजी पार्किंग स्थल बना रखा है। उन्होंने यातायात प्रभारी से मांग की कि इस समस्या की तरफ ध्यान देकर गश्त की व्यवस्था की जाए ताकि कोई व्यक्ति नो एंट्री में चौपहिया वाहन लाकर खड़ा न कर सके।

उधर, यातायात थाना के एएसआई प्रमिन्द्र सिंह ने बताया कि पुराना शहर बसा हुआ है। लालाजी चौक के पास से गुजरने वाली सड़क काफी संकरी है। जिला अस्पताल व धानमंडी की तरफ जाने का रास्ता भी है। इस कारण यातायात बाधित होता है। अक्सर जाम की स्थिति लगी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए गश्त बढ़ाकर सख्ती की जाएगी। Hanumangarh News

Weather Update: आईएमडी ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी आज जमकर बरसेंगे बदरा!