Lok Sabha Election 2024: ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’ की गूंज

Sangaria News
Lok Sabha Election 2024: ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’ की गूंज

Sangaria News : कई जगहों पर दिया मतदान का संदेश

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र सामरिया)। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है की गूंज गुरुवार को संगरिया शहर में नजर आई। पूरे शहर में जगह-जगह पर शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों, एन्एसएस एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के साथ सरकारी कार्मिकों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर लेकर 19 अप्रेल को मतदान करने का संदेश दिया। Sangaria News

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राकेश कुमार मीना ने बताया कि गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों और शहरों में मानव श्रृंखला बनाई गई तथा रैली निकाल आमजन को जागरूक किया। ब्लॉक स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संगरिया ब्लॉक के सभी स्कूलों ने अपने परिक्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया।

तहसील कार्यालय में राजस्व कार्मिकों ने तहसीलदार धर्मंेद्र जांदू, पंचायत समिति में विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा, नगरपालिका कार्यालय से मुख्य बाजार में सहायक प्रशासनिक अधिकारी बलकरण सिंह एवं राजीविका ब्लॉक मैनेजर रोशनी चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. अरविंद शर्मा, अनाज मंडी में कृषि उपज मंडी समिति सचिव सुनील गोदारा, वाल्मीकि चौक पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अतुल नैनावत, मानव मंगल बीएड कॉलेज में प्राचार्य, शनि मंदिर रोड पर स्काउटर फूल सिंह शर्मा सहित सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों ने अपने संस्था प्रधानों और स्वीप प्रभारी के नेतृत्व में स्वीप गतिविधि का आयोजन किया। ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदान का संदेश दिया। Sangaria News