नाबालिग वाहन चालकों के काटे चालान

फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

फतेहाबाद। (सच कहूँ न्यूज) फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देश पर फतेहाबाद शहर के विभिन्न स्थानों पर पर नाकाबंदी कर नाबालिग वाहन चालकों के जहां चालान काटे गए। वहीं उन्हें जागरूक कर अपने हाथों में किसी भी प्रकार का वाहन न लेने की हिदायत दी गई। ट्रैफिक पुलिस में तैनात एसआई हेतराम ने बताया कि चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के करीब 50 के चालान काटे। हेतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन बुलेट, मोबाईल पर बातचीत करने वालों के भी चालान काटे गए।

यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ नहीं रहे

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान आमजन से आह्वान किया गया है कि वे किसी भी सूरत में अपने नाबालिग बच्चों को किसी प्रकार का वाहन ना सौंपे ताकि भविष्य में किसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। उन्होंनेबताया कि कई बार स्कूली बच्चे स्कूल तथा ट्यूशन जाते समय घर से वाहन ले आते हैं और लापरवाही की वजह से कई बार बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं, जिससे परिवार कई वर्षों तक उभर नहीं पाता।

हेतराम बताया कि आमजन से अभियान के माध्यम से आह्वान किया गया है कि अपने नाबालिग बच्चों को अच्छे संस्कार देकर समझाएं तथा उन्हें सड़क हादसा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत करा कर किसी प्रकार का वाहन उनके हाथों में न सोंपे। ऐसे में अभिभावक व स्कूल संचालकों से भी अपील की कि वह बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करे। साथ ही कानूनी कार्रवाई से बचे व दुर्घटना घटित होने से बच्चों को बचाएं। इस मौके पर उनकी टीम में रामकुमार, भागसिंह, सत्यप्रकाश सहित अन्य ट्रैफिक स्टाफ मौजूद था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here