भाजपा को कर्नाटक में सता रहा है हार का डर

Jodhpur News
गहलोत ने दी जोधपुर जिले में पेयजल के लिए 62 करोड़ रुपए की मंजूरी

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा है कि भाजपा को वहां हार का डर सता रहा है। गहलोत ने शनिवार शाम को यहां मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा “कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान मैंने लोगों की भावनाओं को समझा है और मुझे पूरा यकीन है कि कर्नाटक से भाजपा की विदाई तय है। ” उन्होंने कहा कि भाजपा को कर्नाटक में हार का डर सता रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, कश्मीर में पांच जवान शहीद हो गए, मगर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मन में हार का ऐसा डर है कि वो दिल्ली छोड़ कर्नाटक में डेरा डाले बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के गृह राज्य हिमाचल में हार को पचा नहीं पा रही है भाजपा और अब खड़गे के गृह राज्य में कांग्रेस को हराकर अपने दर्द को कम करने के लिए किसी भी हद तक जाने पर उतारू है। मगर कर्नाटक की जनता सच्चाई के साथ है और कांग्रेस को राज्य की कमान सौंपकर भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार है। गहलोत ने कहा कि मणिपुर हिंसा में राजस्थान के कुछ विद्यार्थियों के फंसे होने का समाचार चिंताजनक है। राजस्थान के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक वहां के उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं एवं जल्द ही इन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर सकुशल घर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

अमेरिका में फिर खून की होली, एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here