लुधियाना की स्पिनिंग मिल में लगी भीषण आग

Fire in Spinning Mill
Fire in Spinning Mill

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना जिले में जंडियाली बुड्डेवाल रोड पर एक स्पिनिंग मिल में भीषण आग (Fire) लग गई। यह हादसा शुक्रवार तड़के 4 बजे के करीब हुआ। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की 100 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी। जानकारी के अनुसार लुधियाना में बुड्डेवाल रोड पर पारश्वनाथ नाम से स्पिनिंग मिल है। मिल में अल सुबह राहगिरों ने आग की लपटें उठती देखीं। तभी किसी ने मिल मालिक को फोन करके इस बारे में सूचना दी। इसके पश्चात सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी।

बहुत ऊँची थी आग की लपटें

आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्पिनिंग मिल के आसपास तक जाना दुभर हो रहा था। आग की लपटें इतनी ज्यादा ऊँची थी कि कई किलोमीटर दूर से देखीं जा रही थी। मिल मालिक के अनुसार उसका लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।

100 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

फायर अधिकारी आतिश राए ने बताया कि 100 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने में 2-3 घंटे लग सकते हैं। हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। मिल मालिक का कहना है कि वास्तविक नुक्सान का आंकलन आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा। अब तक लाखों का माल जल चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।