लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के लिए पेश किया बजट

Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली (एजेंसी)। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। विपक्षी दल बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर बेरोजगारी, पीएफ पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों को लेकर हमला कर सकते हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जनता से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विशेष रूप से यूक्रेन में फंसे छात्रों की समस्याओं को दूर करने के अलावा महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा करेगी। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया।

कल यूक्रेन पर बयान देंगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की है। वहीं, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कल लोकसभा और राज्यसभा में यूक्रेन पर बयान देंगे।

संसद को मैं बहुत याद करूंगा: भगवंत मान

संसद में पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करनी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज संसद में गूंजेगी।

लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘मोदी मोदी’ के नारे

गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद सोमवार को लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।