बगैर टिकट यात्रा करने वालों से 12 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया

मुरादाबाद (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत चलाए गए टिकट चैकिंग अभियान में 12 लाख सत्रह हजार तीन सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया।

क्या है मामला

सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)अजय नंदन के निदेर्शानुसार 21फरवरी को अनियमित, बगैर टिकट यात्रा करने, ट्रेन व स्टेशन परिसर में गंदगी एवं धूम्रपान करने के आरोपियों के विरुद्ध मुरादाबाद डिवीजन में “आपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत टिकट अभियान चलाया गया।

अभियान में शामिल सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय नरेश सिंह,डीसीआईटी जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के पवनीश कुमार,मनीशा जोशी,रतनवीर मीणा, दिनेश कुमार,विजय पाल राणा, योगेश तथा शिखा समेत 16 जवानों की टीम ने 133 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से कुल 137 रेलगाड़ियों में कुल 2258 मामलों में जिनमें 2239 केस अनियमित एवं बगैर टिकट यात्रा करने वाले तथा 19 केस रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोपियों से 12 लाख सत्रह हजार तीन सौ रुपए का अर्थदंड वसूल कर रेल राजस्व में वृद्धि की गई।

उन्होंने बताया कि समय समय पर इस तरह के अभियान से रेल आरक्षित यात्रियों के सामने आने वाली दिक्कतों से छुटकारा और अनियमित यात्रा करने वालों से होने वाली बेवजह भीड़ पर अंकुश लगाना तथा रेल राजस्व को क्षति पहुंचाने के दोषियों को हतोत्साहित करना उद्देश्य है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here