डीसीएम मिल के पास पीएनबी एटीएम केबिन में लगी आग

Hisar News
डीसीएम मिल के पास पीएनबी एटीएम केबिन में लगी आग

दो एटीएम मशीन वी पासबुक प्रिंटिंग मशीन जलकर खाक

  • फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो आई पर नहीं बना पाई पानी का प्रेशर | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हिसार के मिल गेट एरिया में स्थित डीसीएम मिल के पास बने एटीएम केबिन में आग लगने से एटीएम की दो मशीन व पासबुक प्रिंटिंग मशीन (Passbook Printing Machine) जलकर खाक हो गई। खास बात यह है कि जिस एटीएम केबिन में आग लगी उसमें बैंक की तरफ से कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं किया गया था। की पीएनबी एटीएम केबिन में आग लगने के बाद जी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। वह भी आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सकी। जब आज धधक चुकी थी तो उस वक्त फायर ब्रिगेड गाड़ी अपना पानी का प्रेशर नहीं बना सकी। आनन-फानन में दमकल कर्मियों ने दूसरी गाड़ी बुलाई। लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी।

दोनों एटीएम मशीन वी पासबुक प्रिंटिंग मशीन जलकर राख बन चुकी थी। इस संबंध में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर विजय ने बताया कि रविवार में सोमवार की छुट्टी होने की वजह से एटीएम की दोनों मशीनों में कैश डाला गया था, ताकि आगामी 2 दिनों तक बैंक बंद रहने की वजह से लोगों को पैसों के संबंध परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि एटीएम केबिन में दो एक लगे हुए लगे हुए थे। इनमें से एक नया वह एक पुराना था। उन्होंने संभावना जताई कि पुराने ऐसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से एटीएम केबिन में आग लगी होगी।

एटीम मशीन ही नही कैश भी हुआ राख

जिस बात को छुपाया जा रहा है वह यह बात है कि एटीएम की दोनों मशीनों में आग लगने के वक्त भी भारी मात्रा में कैश था। इस बात की बाद में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर विजय गांधी ने भी पुष्टि की। उन्होंने यह भी बताया कि एटीएम की दोनों मशीनों में से एक मशीन तकनीकी वजह से चल नहीं पा रही थी। जबकि एक ही मशीन चल रही थी तो दूसरी मशीन में शनिवार से डाला गया पूरा का पूरा कैश लोड था। आगजनी की इस घटना में एक तरफ जहां एटीएम मशीन व पासबुक प्रिंटिंग मशीन जाली वहीं देश की करेंसी को भी नुकसान हुआ। Hisar News

केबिन में तैनात नहीं था सिक्योरिटी गार्ड

केबिन में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड तैनात न होने की वजह बताते हुए बैंक मैनेजर विजय गांधी ने कहा कि एटीएम केबिन के पास में ही डीसीएम थाना स्थित है। इसलिए कभी भी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि यहां कभी सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाना चाहिए। अब सोचने की बात यह है कि यदि इस केबिन में सुरक्षा गार्ड तैनात होता तो शॉर्ट सर्किट होते ही आज पर काबू पाया जा सकता था। बैंक की इस छोटी सी लापरवाही ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिल दिया। इस घटना का आखिर जिम्मेदार कौन होगा? इसकी बारीकी से डीसीएम थाना पुलिस जांच कर रही है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– प्लॉट दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here