प्लॉट दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
प्लॉट दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कॉलोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने के मामले में टाउन पुलिस (town police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी का पीसी रिमांड मंजूर करवा उससे बरामदगी के प्रयासों के साथ इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता लगा रही है। Hanumangarh News

टाउन पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि पास ही के इलाके में कुछ समय पहले कुछ लोगों की ओर से आपका नगर के नाम से कॉलोनी काटने का कहकर गरीब तबके के कुछ लोगों से रुपए ऐंठ लिए गए। जब इन लोगों ने कॉलोनी काटने वालों से सम्पर्क किया व अपना प्लॉट देने की बात कही तो सलीम ने बार-बार चक्कर कटवाए। मुकदमा दर्ज होने से पहले तक आरोपियों की ओर से न तो रुपए लौटाए गए और न ही कोई प्लॉट दिया गया। fraud

आरोपियों ने किसी से 80 हजार रुपए तो किसी से डेढ़ लाख रुपए ले लिए। इस पर परिवादियों की ओर से कोर्ट के जरिए इस्तगासा के आधार पर आठ एफआईआर दर्ज करवाई गई। एक प्रकरण में आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया है। मामले से जुड़े अन्य लोगों उनके खिलाफ एवीडेंस लेकर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। प्रकरण में उस व्यक्ति की भी संलिप्तता आई है जिसकी जमीन पर यह कॉलोनी काटी गई है। उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Felicitation Ceremony : प्रशासन शहरों संग अभियान -2021 सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न