18 वर्ष की सराहनीय सेवाओं के बाद पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. विद्यासागर बंसल सेवानिवृत

Sirsa News
Sirsa News: 18 वर्ष की सराहनीय सेवाओं के बाद पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. विद्यासागर बंसल सेवानिवृत

बोले: ये पल मेरे लिए यादगार रहेंगे, अपनी ड्यूटी हमेशा समर्पण भाव से करें

  • वेटनरी पोलीक्लिनिक कंगनपुर में विदाई कार्यक्रम आयोजित | Sirsa News

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: पशुपालन एवं डेयरी विभाग के जिला उपनिदेशक डॉ. विद्यासागर बंसल मंगलवार को अपने पद से सेवानिवृत हो गए। डॉ. बंसल ने 18 वर्ष 8 माह के अपने कार्यकाल में हमेशा विभागीय कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और बेदाग छवि के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को राजकीय वेटनरी पोलीक्लिनिक, कंगनपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। Sirsa News

इस दौरान डॉ. बंसल ने कहा कि मैंने यहां बतौर उपनिदेशक लगभग 3 वर्ष तक सेवाएं दी हैं और यहां के स्टाफ व लोगों से इतना सम्मान मिला है कि ये पल मेरे लिए यादगार बन गए हैं। बंसल ने अपने सेवाकाल का अनुभव बताते हुए कहा कि हमें अपनी ड्यूटी हमेशा समर्पण भाव से करनी चाहिए। डॉ. बंसल ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया, इनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। इस अवसर पर डॉ. राकेश एसडीओ ने कहा कि एक अधिकारी या कर्मचारी के लिए उसकी कार्यशैली ही उसकी पहचान होती है। Sirsa News

मिलनसार स्वभाव के धनी डॉ. विद्यासागर ने 11 अगस्त 2005 में खैरपुर (सिरसा) में बतौर पशु चिकित्सक के रूप पर ज्वाईन किया था। तभी से लगातार अपनी सेवा ईमानदारी व कत्र्तव्य निष्ठा से निभाई। बता दें कि डॉ. बंसल ने मैट्रिक की शिक्षा डबवाली के एक निजी स्कूल से हासिल की, जिसके बाद उन्होंने हिसार से सीनियर सेकेंडरी व उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए सरकारी सेवा तक पहुंचे। इस अवसर पर डॉ. कुलभूषण, डॉ. विशाल, डॉ. बृजलाल, डॉ. मदन, डॉ. शिव किशोर बिश्नोई, राकेश वीएलडीए, रवि वीलएडीए, अजय, प्रियंका, सुरेंद्र, प्रवीण व राजेश मौजूद थे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम में हुई तीन राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here