डिलीवरी बॉय की डण्डे से सिर फोड़ कर निर्मम हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

Kota News

जयपुर/कोटा। कोटा शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस की टीम ने डिलीवरी बॉय भगवान मीणा की डंडों से पीट कर निर्मम हत्या करने के मामले में गांव डोबड़ा थाना बपावर कला (कोटा ग्रामीण) निवासी दो मुख्य अभियुक्त योगेश मीणा पुत्र हरिनारायण (25) और उसके साथी नवीन उर्फ बिट्टू मीणा पुत्र मनीष (23) को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल एक अन्य अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है। Kota News

एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 22 अप्रैल को हाडौती अस्पताल के पास झाड़ियोन में गांव डोबड़ा थाना बपावर कला निवासी भगवान मीना घायल अवस्था में मिला था। जिसे एमबीएस हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें भगवान मीना दौड़ता हुआ नजर आया। उसके पीछे दो बाइक पर आये बदमाशों द्वारा डंडे से पीट-पीट कर हत्या करना सामने आया।

दोनों के बीच रंजिश चली आ रही थी | Kota News

सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों की पहचान मृतक भगवान मीणा के भाई लक्ष्मीनाथ ने उनके गांव के ही योगेश मीणा, कौशल मीणा व विकास मीणा के रूप में की। जिसकी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ में सामने आया कि वारदात से कुछ समय पहले भगवान मीना आरोपी योगेश मीणा की पत्नी को भगाकर ले गया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश चली आ रही थी। Kota News

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ विज्ञान नगर सतीश चंद्र के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा अभियुक्तों की पहचान के बाद तकनीकी अनुसंधान आधार पर आरोपी योगेश मीणा को रेलवे स्टेशन कोटा से 24 अप्रैल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा, मृतक भगवान की बाइक व आरोपी के पहने हुए कपड़े जब्त किए। ईदगाह बस स्टैंड आगरा से आरोपी नवीन उर्फ बिट्टू को डिटेन कर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

15 दिन से कर रहे थे रैकी | Kota News

रंजिश के चलते आरोपी योगेश मीणा ने अपने बचपन के दोस्त नवीन मीणा उर्फ बिट्टू से संपर्क कर हत्या की साजिश रची। इसके लिए आरोपी 15 दिनों से भगवान मीणा के कार्य स्थल की लगातार रैकी कर रहे थे। मृतक भगवान मीणा स्वैगी में डिलीवरी बॉय था। घटना के रोज 22 अप्रैल को योगेश मीणा ने दोस्त नवीन मीणा व एक अन्य दोस्त को साथ में लिया।

तीनों आरोपी भगवान मीणा के कार्य स्थल आनंद शेखावटी ढाबा पहुंचे। जब भगवान ऑर्डर डिलीवरी के लिए लेकर निकला तो पीछा करते हुए एक सुनसान स्थान पर तीनों ने उसे रोक लिया। तीनों को एक साथ देख भगवान अपनी बाइक वहीं छोड़कर भागने लगा। इस पर नवीन उर्फ बिट्टू ने एक राहगीर बाइक चालक को चाकू दिखाकर लिफ्ट ली और हाडौती हॉस्पिटल के पास भगवान मीणा को पकड़ लिया। थोड़ी देर में योगेश मीणा व उसका दोस्त वहां पर आ गए और फिर तीनों ने डंडे से उसके सिर पर वार का निर्मम हत्या कर दी। Kota News

T20 World Cup 2024 Squad: आखिरकार हो ही गया टी-20 वर्ल्डकप टीम का ऐलान! ये बड़े खिलाड़ी हुए बाहर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here