Felicitation Ceremony : प्रशासन शहरों संग अभियान -2021 सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

Jaipur News

Felicitation Ceremony : 7 निकाय एवं 50 अधिकारी सम्मानित

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। प्रशासन शहरों के संग अभियान -2021 का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से 02 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जयंती के अवसर पर करते हुए प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के नगरीय निकायों से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए पिछले 2 वर्ष में शिविरों का आयोजन किया गया। Jaipur News

माननीय नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा 02 अक्टूबर, 2023 को आयोजित सम्मान समारोह में प्रशासन शहरों के संग अभियान -2021 में लक्ष्य से अधिक पट्टे जारी करने वाले 07 निकायों को ट्रॉफी प्रदान कर एवं अभियान में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले निकायों में से लगभग 50 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। Jaipur News

इस अवसर पर माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय ने कहा कि 95 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जिन अधिकारियों ने मेहनत की है उन्हें आज पुरूष्कृत किया गया है। उन्होंने टारगेट से उपर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने 10 लाख पट्टों का लक्ष्य दिया था जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है। पाईप लाईन में 50 हजार से ज्यादा पट्टे हैं जिसका टारगेट भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, राहत देने में। हमारे द्वारा अभियान की अवधि 30 सितम्बर 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कन्सेशन हिन्दुस्तान के किसी राज्य में नहीं मिल सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि आमजन को मकान का मालिकाना हक इस तरह से मिलना चाहिए जिससे उन्हें पूरा फायदा मिल सके। हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में पट्टों पर बैंक लोन की समस्या आती थी उसी समस्या को दूर करने के लिए हमारे द्वारा वर्तमान कार्यकाल में इस तरह का पट्टा जारी किया गया जिससे बैंक लोन आसानी से मिले। Administration with Cities Campaign-2021

यूडीएच विभाग सभी को बहुत बहुत बधाई देता है जिनको भी आज सम्मानित किया गया है। 5-7 दिनों में शेष सभी से आग्रह है कि लक्ष्य की प्राप्ति करने के प्रयास करें और अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्रदान करें। अभियान में जनहित में अनेक छूट व शिथिलताओं के आदेश एवं परिपत्र जारी किये गये। अभियान में नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों, नागरिकों एवं अधिकारियों/कार्मिको को अभियान से नियम/प्रक्रिया की जानकारी हेतु 05 मार्ग निर्देशिकाऐं प्रकाशित की गई। संभाग स्तर पर माननीय मंत्री नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों एवं अभियान में लगे हुये कार्मिकों के साथ कार्यशालाऐं आयोजित की गयी एवं नागरिकों को अधिकाधिक पट्टे जारी करने हेतु प्रेरित किया गया। Jaipur News

अभियान के दौरान मुख्य रूप से कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं का नियमन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के अन्तर्गत पट्टे जारी करना, अधिसूचित कच्ची बस्तियों के कब्जों का नियमन, खांचा भूमि का आवंटन, निकायों के द्वारा नीलाम/आवंटन किये गये भूखण्डों के बढ़े हुये क्षेत्रफल का नियमन, भवन मानचित्र अनुमोदन, ले-आउट अनुमोदन, भूखण्डों के पुनर्गठन/उपविभाजन की स्वीकृति, भूखण्डों के नाम हस्तांतरण प्रकरणों की स्वीकृति जारी करना इत्यादि कार्यों के अलावा आवासीय निर्माणों का नियमन पुरानी सघन आबादी क्षेत्रों में परम्परागत रूप से चल रहे आवासीय, आंशिक व्यावसायिक, मिश्रित उपयोग के पट्टे देने के लिए भी नीति निर्धारित कर पट्टे जारी किये गये।

अभियान के अन्तर्गत किये जाने वाले विभिन्न कार्यों हेतु स्थानीय निकायों में कुल 37,90,217 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 34,97,226 अर्थात् कुल 92.25 प्रतिशत प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अभियान में 10 लाख पट्टों के लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 9,50,285 पट्टे जारी कर 95 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की उपलब्धि हासिल की गयी। अभियान में 3254.66 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया। Jaipur News

अभियान में लक्ष्य से अधिक पट्टे जारी करने वाले 07 निकायों – जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास कोटा, नगर विकास न्यास उदयपुर, नगर परिषद बाड़मेर, नगर परिषद कुचामनसिटी, नगर पालिका सूरतगढ़, नगर पालिका ईटावा को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। माननीय नगरीय विकास मंत्री द्वारा प्रथम स्थान पर रहे जेडीए से जयपुर विकास आयुक्त डॉ0 जोगाराम, सचिव एवं अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

अभियान में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले निकायों में से लगभग 50 अधिकारियों जिनकें द्वारा अधिकतम पट्टे जारी किए गए है एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया है, उन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिया जाकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित