फायर ब्रिगेड विभाग को मिली आधुनिक एरियल हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म मशीन

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के अमृतसर में बढ़ती इमारतों की ऊँचाई को ध्यान में रखते हुए शनिवार को स्थानीय निकाया मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने मेयर कर्मजीत सिंह रींटू की मौजूदगी में नगर निगम को आधुनिक एरियल हाइड्रोलिक लैंडर प्लेटफॉर्म मशीन सौंपी। नगर निगम को उन्नत करने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 8.50 करोड़ रुपये की मशीनें खरीदी गयी हैं। इस मौके पर मंत्री डॉ. निज्जर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 8.50 करोड़ रुपए है, जिसमें से मशीन बनाने वाली कंपनी द्वारा ही सात वर्षों तक मशीन का आॅपरेशन एंड मेंटेनेंस और पहले छह महीनों तक नगर फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों और मुलाजिमों को मशीन चलाने का प्रशिक्षण देगी। इस प्लेटफार्म के साथ फायर ब्रिगेड विभाग के पास पहले से ही स्मार्ट सिटी मिशन तहत खरीदे गए वाटर ब्राउजर टेंडर को इस मशीन के साथ जोड़कर लगभग 70 मीटर ऊँचाइ तक आगजनी पर काबू पाया जा सकेगा। इस मशीन के माध्यम से आगजनी वाली इमारत के बाहर 52 मीटर की ऊंचाई तक जाकर बचाव भी आसानी से हो सकेगा। यह मशीन इन्फ्रारेड टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे की आग पर प्रभावी तरीके से काबू पाया जा सकता है। मेयर रींटू ने कहा की फायर ब्रिगेड विभाग को प्राथमिकता के आधार पर इन मशीनों का उन्नत किया जा रहा है और पहले भी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगभग 4.5 करोड़ रुपयों के आधुनिक उपकरणों से फायर ब्रिगेड विभाग को अपग्रेड किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here