एमएसजी भारतीय खेल गांव में हुए इंटर यूनिवर्सिटी एक्वैटिक टूर्नामेंट के ट्रायल

Inter University Aquatic Tournament

यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरपर्सन
डॉ. अशोक शर्मा की देखरेख में हुए
ट्रायल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 (Inter University Aquatic Tournament) इंटर यूनिवर्सिटी एक्वेटिक टूर्नामेंट के लिए ट्रायल एमएसजी भारतीय खेल गांव में लिए गए। ट्रायल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरपर्सन डॉ. अशोक शर्मा की देखरेख में हुए। जबिक ट्रायल सिलेक्शन कमेटी में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा, सहायक प्रो. डा. विकास मेहता, सहायक प्रो. डा.राजेश कुमार, सहायक प्रो. नरेश रानी शामिल रही। ट्रायल देने पहुंचे खिलाडिय़ों ने एमएसजी भारतीय खेल गांव में बने इंटरनेशनल स्विमींग पूल में अपनी जलीय प्रतिभाओं को दिखाया। जिसके पश्चात उनका चयन किया गया।

ये भी पढ़ें: काबलियत का डंका बजा रहा शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

ट्रायल में मुख्तयार सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज फतेहाबाद, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सरसा, यूटीडी (सीडीएलयू ) सरसा के साथ साथ शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल के पश्चात लड़कों में सुखरीत इन्सां, विश्वजीत, सुशील, राजन, शिवम व सुमित का चयन किया गया। जबकि लड़कियों में कोमल व ज्योति का चयन किया गया। इस दौरान शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा की स्पोर्ट्स इंचार्ज डा. रिशु तोमर भी मौजूद रही।

प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने तैराकी सीखने के लिए किया प्रेरित

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने ट्रायल के लिए आए सभी प्रतिभागियों को तैराकी प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए तैराकी सीखने के लिए प्रेरित किया। वहीं संस्थान में पहुंचने पर सभी आॅफिसियल का भी स्वागत किया। कॉलेज स्पोर्ट्स विभाग की सहायक प्रो. रमन ने बताया कि ट्रायल में चयनित प्रतिभागियों की सूचना संबंधित महाविद्यालयों को भेज दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।