काबलियत का डंका बजा रहा शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल

Shah Satnam Ji Girls School

तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव में छात्राओं ने मनवाया लोहा

सरसा (सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाया। मौका था हरियाणा कला परिषद एवं स्टेज ऐप के तत्वावधान में जेसीडी विद्यापीठ और केएल थियेटर सरसा के संयुक्त संयोजन में हुए तीसरे नाट्य महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव का। जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की टीम ओवरआल विजेता बनी। बता दें कि प्रतियोगिता में सरसा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिनमें देशभक्ति, हरियाणवी व पंजाबी लोक गीत, बॉलीवुड आदि गीतों की बेहतरीन प्रस्तुतियां शामिल रही।

ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

ओवरआल ट्रॉफी जीतने पर प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया ने दी बधाई

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) की छात्राओं के ओवरआल ट्रॉफी जीतने की खुशी में स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नाट्य महोत्सव के समापन दिवस पर जेसीडी विद्यापीठ की एमडी डॉ. शमीम शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों व स्कूल प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

शानदार प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का बिखेरा जलवा

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया ने बताया कि 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित तीसरे नाट्य महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। ग्रुप सॉन्ग में विद्यालय की टीम प्रथम रही। जबकि ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा सोलो डांस में भी तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रधानाचार्या ने बताया कि इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल की कमलप्रिया ने पहला व कोमल ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर हुई रंगोली प्रतियोगिता में गुरुप्रिया ने द्वितीय व सरगुन ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

पूज्य गुरु जी को दिया सफलता का श्रेय

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ कलात्मक प्रतियोगिताओं के लिए भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है।इसी का परिणाम है कि स्कूल की छात्राएं सांस्कृतिक व अन्य कलात्मक गतिविधियों में जिलास्तर से लेकर राज्यस्तर की प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेर रही है। यह सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं व स्कूल स्टाफ की कड़ी मेहनत की बदौलत संभव हो रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।