हमसे जुड़े

Follow us

12.5 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा जींद : चोरी म...

    जींद : चोरी में असफल रहे तो फूंक डाला बैंक

    Fire, Bank, Steal, Data, Burn, Haryana

    हजारों रुपए का सामान सहित रिकॉर्ड राख

    • मोरखी स्थित सेंट्रल कोआप्रेटिव बैंक की घटना

    जींद (सच कहूँ न्यूज)। बैंक में चोरी करने में असफल रहे चोरों ने बैंक में आग लगा दी। घटना मोरखी गांव स्थित सेंट्रल कोआप्रेटिव बैंक की है। शुक्रवार सुबह ग्रामीण उठे तो उन्हें दी जींद सेंट्रल कोआप्रेटिव बैंक में धुआं उठता दिखाई दिया। बैंक में रखा हजारों रुपए का सामान जिसमें कंपयूटर, कुर्सी, मेज, इंवर्टर आदि सामान जलकर राख हो चुका था। अलमारियों में रखा कीमती रिकार्ड का भी कोई नामोनिशान नहीं बचा था। ग्रामीणों ने इस पर बैंक कर्मचारियों व पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।

    पुलिस व बैंक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो सामने आया कि चोर खिड़की उखाड़ बैंक में घुसे थे। इसके बाद उन्होंने बैंक को खंगाला। लेकिन जब कुछ भी नहीं मिला तो उन्होंने बैंक में ही आग लगा दी। बैंक के अंदर हालांकि सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन जांच की पता चला ये लंबे समय से खराब पड़े हैं। बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि चौकीदार लहणा सिंह की रात को ड्यूटी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

    तिजोरी मिली सुरक्षित, बचे 12.84 लाख रुपए

    बैंक कर्मचारियों ने इस दौरान तिजोरी की जांच की तो उसमें रखा 12.84 लाख 173 रुपए का कैश सुरक्षित मिला। हालांकि चोरों ने पेंचकश व अन्य औजारों से तिजोरी का ताला तोड़ने  के खूब प्रयास किए हुए पाए गए। लेकिन इसके बाद भी तिजोरी का ताला नहीं टुटा। तिजोरी में जो कैश रखा था वह गांव के सैंकड़ों बुजुर्गो की पेंशन का था।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।