
सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। कस्बा राजगढ में सांखू फाटक पर स्थित शराब के ठेके में हिस्सेदारी लेने व दहशत फैलाने के उदेश्य से 09 अक्टूबर 2025 को दो अज्ञात युवकों द्वारा शराब ठेका के सैल्समैंन पर फायरिंग करने के प्रकरण में राजगढ थाना पुलिस, एजीटीएफ टीम चूरू व डीएसटी ने दबिस देकर मुख्य आरोपियों के दो सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर एक को निरूध करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण में अनुसंधान सुरेश कुमार यादव उनि को सौंपा गया था। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि प्रकरण में फायरिंग की घटना को अंजाम देने की योजना में शामिल व फायरिंग करने वाले आरोपियों का सहयोग करने वाले आरोपी प्रवीण उर्फ खच्चर पुत्र राजेन्द्र प्रजापत निवासी लुहारू व धनराज उर्फ बाबू पुत्र रामपाल ओढ निवासी लुहारू को गिरफ्तार किया गया है तथा एक अन्य नाबालिग सहयोगी को निरूद्ध किया गया है।
अनुसंधान अधिकारी सुरेश कुमार यादव उनि ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार मुल्जिम प्रवीण उर्फ खच्चर व धनराज उर्फ बाबू से घटना के शामिल अन्य मुल्जिमानो व घटना में प्रयुक्त हथियार के सम्बंध में गहनता अनुसंधान जारी है। गोरतलब है कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस द्वारा फायरींग करने वाले आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशो के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ किशोरीलाल, अभिजीत पाटिल आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ के निकटतम सुपरविजन एवं राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राजगढ के नेतृत्व में मुल्जिममानो की पहचान व मौजूदगी का पता लगाने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमें गठीत टीम के सदस्यो द्वारा पुलिस मुखवीर तंत्र व आसुचना संकलन तथा शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले अज्ञात आरोपियों का लुहारू हरियाणा तक लगातार पीछा किया व सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना राजगढ टीम सदस्य राजेश कुमार सीआई थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ, सुरेश कुमार यादव उनि पुलिस थाना राजगढ, सुनिल कुमार हैड कानि, मुकेश कुमार हैड कानि, संदीप कुमार कानि, कुलदीप कुमार कानि, सुरेश कुमार कानि, कर्मपाल कानि, सचिन कुमार कानि, एजीटीएफ टीम चूरू के कपिल कुमार कानि व अमित कानि तथा नरेश कुमार कानि स्पेशल टीम आदि शामिल रहे।