कन्या कॉलेज में फिट इंडिया सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

Kharkhoda News
कन्या कॉलेज में फिट इंडिया सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या कॉलेज में फिट इंडिया (Fit India) सप्ताह कार्यक्रम 17 से 23 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ प्राचार्य दर्शना दहिया ने किया। प्राचार्य ने कहा कि मौसम में परिवर्तन हो रहा है। ऐसे समय में हमें अपने स्वास्थ्य और सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है। इसके साथ-साथ खानपीन पर भी ध्यान देना जरूरी है ताकि हमारा शरीर हष्ट पुष्ट व तंदुरुस्त और सेहतमंद रह सके। छात्राओं से खासतौर पर आग्रह किया कि 25 नवंबर से परीक्षाएं आरंभ हो रही है जिससे करण उनकी सेहत खराब ना हो इसलिए इस तरह के प्रोग्राम खेल मंत्रालय द्वारा करवाए जा रहे हैं। Kharkhoda News

ऐसे प्रोग्राम में अनेक छात्राओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि सभी का शरीर तंदुरुस्त रह सके। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉक्टर प्रमिला ने बताया कि फिट इंडिया सप्ताह कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। इस के तहत कॉलेज में स्पोर्ट्स क्लब, योग क्लब द्वारा छात्राओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग प्राणायाम और खेल कूद गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज में छात्राओं ने 100 मीटर दौड़ और नेटबॉल खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया इस मौके पर कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– मासूमों से बचपन ही नहीं जिंदगी छीनी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here