Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में चुनावी माहौल गरम, पारा ठंडा!

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Forecast: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप)। नवम्बर माह आधा बीतने के बाद मौसम में बदलाव होने लगा है। रात के न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट के कारण अब सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास हो रहा है। वहीँ चुनावी माहौल में गर्मी बनी हुई है, सभाओ का दौर जारी है। दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने के कारण दिन में पंखे चलाने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। वहीं रात होते ही सर्दी का अहसास होने लगता है।

नजर आने लगा हल्के कोहरे और सर्दी का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी और बढ़ेगी। शनिवार को भी इलाका हल्के कोहरे के आगोश में समाया रहा। यहां शहर समेत ग्रामीण इलाकों में हल्के कोहरे ने दस्तक दी। धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुबह-शाम सर्दी अधिक होती है। जबकि दिन के समय धूप खिलने से असर काम हो जाता है। सुबह-शाम गर्म कपड़ों में लिपटे हुए लोग सर्दी से बचाव करने में लगे हैं। हल्के कोहरे और सर्दी का असर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक देखने को मिल रहा है। Rajasthan Weather

धीरे-धीरे बढ़ने लगी सर्दी की आहट | Rajasthan Weather Update

खेतों में ओस की बूंदें सिंचाई का काम कर रही है। यहां दिन और रात के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव बना रहता है। तेजी से बदल रहे मौसम के चलते अब लोग सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं और बीमार हो रहे हैं। सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार से पीड़ित मरीज लगातार जिला अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में बदलाव के साथ सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करना चाहिए। गर्म पानी और ताजा गर्म खाने का उपयोग बहुत जरूरी है। अपने गर्म बिस्तर से एकसाथ नहीं निकले, बाहर निकलते समय शॉल ओर लोई के साथ-साथ सिर को ढककर बाहर निकलें। Rajasthan Weather Update

यह भी पढ़ें:– Amit Shah: अजमेर रोड शो में अमित शाह का बड़ा ब्यान!