राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति किया जागरूक

Bulandshahr News

बुलन्दशहर/बीबीनगर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर, बुलन्दशहर में सड़क सुरक्षा क्लब (Road Safety Club) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शीर्षक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डिफेंसिव ड्राइविंग एवं प्राथमिक चिकित्सा की तुरंत आवश्यकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. ललित ने सड़क पर दुर्घटना होने के पश्चात तुरंत प्राथमिक चिकित्सा किस प्रकार से दी जा सकती है एवं सीपीआर विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। Bulandshahr News

डॉ. जीत सिंह द्वारा सड़कों पर किस प्रकार दुर्घटना की संभावना काम हो विषय पर डिफेंसिव ड्राइविंग के बारे में बहुत बारीकियां से बताया तथा इन्होंने छात्र-छात्राओं को हाईवे पर वाहन चलाने के नियमों की जानकारीयों से अवगत कराया। डॉ. हरेन्द्र कुमार ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। डॉ. जितेन्द्र राठी ने व्याख्यान में बताया कि हाईवे, वाहन को गति सीमा से अधिक चलाने के लिए नहीं होते बल्कि अनवरत रूप से चलने के लिए होते हैं l डॉ. अरविंद कुमार ने इस कार्यक्रम में मंच संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Bulandshahr News

इस कार्यक्रम की तैयारी में निम्न छात्र छात्राओं हिमांशु, वंदना रानी, तनु, सचिन, अंकुश, प्रियंका, प्रिया एवं निशांत आदि ने प्रशंसनीय सहयोग किया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करवाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– लिटल एंजल्स के आशीष दहिया ने हरियाणा सीनियर राज्य प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक