बिजली के चोरीशुदा तार बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नोहर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कन्टेनर में भरे बिजली के तार बरामद दो जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देइदास नाका पर नाकाबंदी की जा रही है। इसी क्रम में नोहर थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से देइदास नाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने कन्टेनर नम्बर एचआर 55 वाई 5888 को रुकवाकर जांच की तो उसमें 9655 किलोग्राम बिजली के चोरीशुदा एल्यूमिनियम तार भरे हुए थे। Hanumangarh News

वारदात में इस्तेमाल कन्टेनर जब्त

पुलिस ने बिजली के चोरीशुदा तार बरामद कर कन्टेनर में सवार निर्मल कुमार (33) पुत्र गुरमीत सिंह धाणक निवासी भम्बूर पीएस सदर सिरसा और सन्दीप कुमार (33) पुत्र चौथूराम नायक निवासी रामनगरिया पीएस सदर सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। कन्टेनर जब्त कर आरोपियों के खिलाफ चोरी और विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है आरोपियों ने बिजली के तार कहां से लोड किए और कहां ले जा रहे थे। पुलिस टीम में थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के अलावा हैड कांस्टेबल लायक सिंह, कांस्टेबल कुलदीप, प्रमोद कुमार, भागीरथ लाल और सुरेश कुमार शामिल थे। इस कार्यवाही में हैड कांस्टेबल लायक सिंह की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में चुनावी माहौल गरम, पारा ठंडा!