लॉरेंस गैंग के दो शॉर्प शूटरों सहित पांच गिरफ्तार

हथियार भी बरामद, हत्या के लिए दस लाख रुपये ली थी सुपारी

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के दो शार्प शूटरों सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शार्प शूटरों ने गांव निहारसी निवासी कुलदीप सिंह को मारने के लिए 10 लाख रुपए में सुपारी ली थी, लेकिन सही पहचान न होने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 1 देसी पिस्टल, 1 जिंदा रौंद, 1 बाइक व गाड़ी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:– सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, 4000 परिवारों के बेघर होने का खतरा टला

अंबाला के गांव निहारसी निवासी कुलदीप कुमार ने 20 दिसंबर को नग्गल थाना पुलिस में शिकायत सौंपी थी। कुलदीप ने बताया था कि यमुनानगर के गांव बलाचौर में उसकी ससुराल है। उसे 12 दिसंबर को पता चला गया था कि गांव बलाचौर निवासी सौरभ पाल, मामचंद, परमजीत कौर और चंद्र मोहन ने उसे जान से मारने के लिए सुपारी दी हुई है, लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया।

कुलदीप ने बताया कि 1-2 बार उसे जान से मारने की कोशिश की गई। नग्गल थाना पुलिस ने कुलदीप कुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 34, 506 और 120इ के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपी गई थी।

सीआई के हत्थे चढ़े दो शार्प शूटर

सीआईए-1 ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 जनवरी को शार्प शूटर भोपाल के महेंद्र सिंह उर्फ डीके और राजस्थान के रमेश को काबू किया था। यह दोनों शूटर गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। तीन दिन का रिमांड लेने में खुलासा हुआ कि उक्त दोनों शूटर कुलदीप कुमार की सही पहचान न होने के कारण मारने में असफल रहे।

तीन अन्य आरोपियों को सीआईए ने वीरवार को गिरफ्तार किया। इनमें जिला यमुनानगर के गांव जटहेड़ी निवासी हरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह और गांव बलाचौर निवासी चंद्र मोहन को गिरफ्तार किया है। एसीपी पूजा डाबला ने बताया दोनों शार्प शूटरों को इन तीनों ने असलाह मुहैया कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर जांच कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।