कोटा-हिसार व जयपुर-हिसार गाड़ी का सरसा तक विस्तार करने की उठाई मांग

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) अनिल कुमार रैना व रेलवे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की टीम बृहस्पतिवार को सरसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेल सलाहकार समिति बीकानेर मंडल के सदस्य सुखविंदर सिंह बराड़ व वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश कुमार जैन अनिल कुमार रैना से मिले और यात्रियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। साथ में उन्होंने अधिकारियों को रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आनंद स्वरूप रोहिल्ला सहायक मंडल अभियंता सरसा, नरेंद्र कुमार स्टेशन अधीक्षक सरसा, सतपाल वाणिज्य निरीक्षक सरसा, अजीत सिंह मुखिया बुकिंग पर्यवेक्षक सरसा, उमेश कुमार वर्मा मुख्य पार्सल प्रवेशक सरसा मौजूद रहे। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कोटा-हिसार गाड़ी संख्या 19807/08,19813/14 व जयपुर हिसार गाड़ी संख्या 19791/92 का विस्तार सरसा तक करने की मांग रखी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई एटीवीएम मशीनें सरसा रेलवे स्टेशन पर लगाने, गाडि?ों की बढ़ोतरी के कारण रेलवे की पार्सल, लगेज सेवाओं को देखते हुए गाडि?ों के ठहराव समय को बढ़ाने व अतिरिक्त पार्सल स्टाफ की व्यवस्था करने की भी मांग की गई। इसके अतिरिक्त सरसा रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने की बात भी ज्ञापन में उठाई गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।