पांच घोड़ियों की मौत के बाद फैली दहशत

मालिक पर टूटा दुखों का पहाड़

  • पीड़ित का पांच लाख का नुकसान

रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में संदिग्ध परिस्थितियों में पांच घोड़ियों की मौत से क्षेत्र में दहशत फैल गई।जबकि एक घोड़ी की हालत नाजुक बनी है। पीड़ित को पांच लाख का नुकसान हुआ है। पशु विभाग मौत का कारण पता लगाने में जुटा है। कस्बे के मोहल्ला सराय के रहने वाले मांगेराम ने घोड़िया पाल रखी हैं।जिन्हें व शादी पार्टियों में किराए पर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार रात को वह अपने पशुओं को चारा देकर सो गया। हर रोज की भांति सोमवार सुबह सवेरे चार बजे मांगेराम पशुओं को चारा डालने उठा तो उसकी घोड़िया पसीने में नहाई हुई थी।अचानक घोड़ी की तबीयत बिगड़ गई। ओर एक के बाद एक पांच घोड़ीयों की मौत हो गई।जिनकी कीमत पांच लाख रुपए है।जबकि एक घोड़ी की हालत नाजुक बनी है।

यह भी पढ़ें:– सिचाई विभाग से संबंधित ठेकेदारों का ऐलान

घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पशु विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी। आरोप है कि घंटों बाद पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक पांच घोड़ियों की मौत हो चुकी थी।जबकि एक घोड़ी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।सूचना के घण्टों बाद पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुचें तो लोगों ने उनके देर से आने पर नाराजगी जताई।जिस पर उन्होंने अस्पताल 9 बजे खुलने की बात कही तो लोग आक्रोशित हो उठे।लोगों ने पशु विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।वहीं,पीड़ित ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आर्थिक मदद दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

पहले भी हो चुकी है पांच घोड़ियों की मौत

करीब एक वर्ष पहले भी मांगेराम की दो घोड़ी करंट की चपेट में आकर मर गई थी।जबकि दो माह पहले भी उसकी तीन घोड़ियों की मौत हुई थी। जिसके बाद उसने कर्ज लेकर और घोड़िया खरीदी थी। आज भी वह घोड़ी को बुकिंग पर लेकर जाने वाला था।लेकिन इससे पहले ही घोड़ियो की मौत हो गई।और उसका लाखों का नुकसान हो गया। घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।