आगामी पर्व हनुमान जयंती के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) बुधवार को आगामी पर्व हनुमान जयंती के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर  (Bulandshahr) पुलिस अधीक्षक नगर सरेन्द्रनाथ तिवारी द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली नगर, सिकन्द्राबाद व गुलावठी क्षेत्र में मुख्य चौराहों, बाजारों तथा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/भ्रमण किया गया तथा निकलने वाली शोभाय़ात्रा के मार्गो का निरीक्षण किया गया तथा आम जनमानस से अनुरोध किया

गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, साथ ही आमजन से वार्ता कर आपसी सद्धभाव/शांति एवं सोहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत/जागरुक किया गया है। सम्बन्धित अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद एडीएम प्रशान्त कुमार, विकास प्रताप सिंह चौहान व एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here