कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) बुधवार को आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए (Bulandshahr) मतदान एवं मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन से संबंधित प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में नगरीय निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु नामित किये गये प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी कार्यो को समय से पूर्ण कर लिया जाये। आरओ एवं एआरओ की ड्यूटी लगाना, उनके प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु मास्टर ट्रेनर की तैनाती, प्रशिक्षण स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाये।

नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु निकायवार जोन/सेक्टर में बांटते हुए अधिकारियों की तैनाती की गई है। निकायवार मतगणना एवं पार्टी रवानगी स्थल के बारे में जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाये। निकायवार अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद हेतु बनाये जाने वाले आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0ं के साथ भी तैयारियों की समीक्षा की गयी। सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने निकाय के मतदेय स्थलों का भ्रमण करते हुए बूथों पर एएमएफ की सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराया जाये। मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, पोलिंग पार्टी के ठहरने, खान-पान विद्युत प्रकाश, रैम्प आदि की व्यवस्था करायी जाये। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व से ही व्यवस्था कर ली जाये।

निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टी के रवानगी हेतु वाहनों की उपलब्धता के लिए एआरटीओ को निर्देशित किया गया। निर्वाचन को सुगमता से सम्पन्न कराये जाने के लिए मतदान/मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति करने के साथ ही उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। निर्वाचन के दौरान शान्ति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित प्रभारी अधिकारी को सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिये। निर्वाचन के दौरान शिकायत प्राप्त होने वाली शिकायतों को संकलित करने एवं उनके निस्तारण की व्यवस्था के लिए शिकायत प्रकोष्ठ बनाने, मतदान स्थलों पर बेसिक सुविधा उपलब्ध कराने, मतदाता सूची की कार्यप्रतियों की व्यवस्था, वीडियोग्राफी की व्यवस्था हेतु संबंधित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मतगणना स्थल पर बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम में सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यवस्था कराने तथा स्ट्रांग रूम को कवर्ड करते हुए सीसीटीवी कैमरें लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील करते हुए दूरभाष नम्बरों को प्रदर्शित करने, कर्मचारियों कीे ड्यूटी लगाने एवं कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्रेषित करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। मतदान कार्मिकों एवं अन्य कर्मचारियों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया कि कोविड के दृष्टिगत किट तैयार कर कार्मिकों को उपलब्ध करायी जाये। मतपत्र, निर्वाचन लेखन सामग्री, मतपेटी, साफ-सफाई, पेयजल, डाक मतपत्र की व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारियों को सभी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये। निर्वाचन में नामित किये गये आरओ को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने एआरओ से सम्पर्क कर उन्हें निर्वाचन संबंधित जानकारी दे दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती प्रियंका, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।