यमुनानगर के बिलासपुर इलाके मे प्राइवेट हॉस्पिटल पर सीएम फ़्लाइंग ने की रेड

CM-raids-Yamunanagar

 3 अस्पताल कर्मियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है

यमुनानगर । हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यमुनानगर के बिलासपुर थाना प्रभारी सहित जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम,जिला ड्रग कंट्रोलर ऋतू महिला, पॉलियूशन कंट्रोल बोर्ड एसडीओ अजय कुमार कों भी बुलाया गया। जानकारी देते हुए डिस्टिक ड्रग कंट्रोलर ऋतू महिला ने कहा एसएस हॉस्पिटल के परिसर मे स्थित केमिस्ट शॉप पर रेक्स मे कुछ दवाये एकस्पायर डेट मिली जिन्हे रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है व मौके पर मौजूद फार्मसिस्ट कों सेल प्रचेज रिकॉर्ड दिखाने के लिए कहा गया।

जो की वह मौके पर नहीं दिखा पाए लाइसेंस अथॉरिटी कुरुक्षेत्र द्वारा नोटिस देकर रिकॉर्ड माँगा जायेगा व जो भी विभागीय कार्यवाही बनती है की जाएगी। वही पॉलियूशन कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ अजय कुमार ने कहा हॉस्पिटल प्रबंधन के पास वाटर, एयर एक्ट व बायो मेडिकल वेस्ट से संबधित डोक्यूमेंट्स भी नहीं है व इसके तहत जिला का पॉलियूशन विभाग कार्यवाही करेगा।

स्वास्थ्य विभाग ने लिया संज्ञान

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पर कड़ा संज्ञान लिया व स्वास्थ्य विभाग से मौजूद डॉक्टर विपिन गोंदवाल ने कहा सीएम फ़्लाइंग द्वारा इंस्पेक्शन के लिए स्वास्थ्य विभाग कों कहा गया जिसके बाद स्वस्थ्य विभाग की टीम ने जाँच की व पाया क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेन्ट के तहत काफी खामिया पाई गयी व इसे जिसे स्पॉट मेमो मे दर्ज किया गया है व इसके तहत करवाही होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।