Maoist Encounter: टॉप नक्सली कमांडर हिडमा की मौत के बाद 7 और नक्सली किये ढेर, 50 अन्य गिरफ्तार

Maoist Encounter
Maoist Encounter: टॉप नक्सली कमांडर हिडमा की मौत के बाद 7 और नक्सली किये ढेर, 50 अन्य गिरफ्तार

Maoist Encounter in Andhra Pradesh:अमरावती, आंध्र प्रदेश। सुरक्षित स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में बुधवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुल सात माओवादियों को ढेर कर दिया तथा पचास से अधिक संदिग्ध नक्सली समर्थकों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई माओवादी संगठन के उच्चस्तरीय कमांडर माडवी हिडमा के मारे जाने के ठीक एक दिन बाद की गई है। Maoist Encounter

अधिकारियों के अनुसार, मारेडुमिली क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सात उग्रवादी मारे गए, जिनमें तीन महिलाएँ भी शामिल हैं। इनमें से एक मृतक की पहचान मेतुरी जोखा राव उर्फ शंकर के रूप में की गई है, जो श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला था। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि वह आंध्र–ओडिशा सीमा पर सक्रिय माओवादी इकाई का प्रमुख सदस्य था तथा तकनीकी उपकरण, संचार तंत्र और हथियार निर्माण में विशेष दक्षता रखता था। अन्य मारे गए उग्रवादियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

इसी बीच, पुलिस ने राज्य के कृष्णा, एलुरु, एनटीआर विजयवाड़ा, काकीनाडा और डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनासीमा जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुल 50 CPI (माओवादी) कार्यकर्ता पकड़ में आए। गिरफ्तार व्यक्तियों में वरिष्ठ कैडर, लॉजिस्टिक्स संभालने वाले सदस्य, कम्युनिकेशन विशेषज्ञ और हथियारबंद दस्तों से जुड़े लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई व्यक्ति हाल ही में मारे गए हिडमा से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस व्यापक अभियान से माओवादी संगठन के दक्षिण बस्तर और दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय नेटवर्क को बड़ा धक्का पहुँचा है, जिससे संगठनात्मक ढाँचा कमजोर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। Maoist Encounter