पानी की टंकी पर चढ़े किसानों को उतारने के लिए गांव में पहुंचे डीसी व एसपी, नहीं माने किसान

Sirsa News

जलघर के बाहर की डीसी ने किसान प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत

  • छह दिन से सिरसा में बीमा क्लेम की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े किसान 4 किसान

चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। हरियाणा में सिरसा (Sirsa) जिले के गांव नारायण खेड़ा के अंदर पेयजल केंद्र में बनी पानी की टंकी पर 4 किसान चढ़े हुए हैं। पानी की टंकी से नीचे उतराने के लिए गांव में सोमवार को जिला उपायुक्तपार्थ गुप्ता, एसपी उदय सिंह पहुंचे। उन्होंने किसानों के प्रतिनिधि मंडल से आधा घंटे तक बातचीत की। हालांकि डीसी व प्रशासनिक अधिकारियों की बातचीत जल घर के बाहर ही हुई। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जल्द ही बीमा दिलाने का आश्वासन दिया। मगर वार्ता बिफल रही। बता दें कि पानी की टंकी पर चढ़े हुए किसानों को 6 दिन हो गये हैं। गर्मी में उमस के कारण किसानों की तबीयत भी बिगड़ रही है। वहीं १३ किसान व सरपंच आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। Sirsa News

प्रतिनिधि मंडल बोला पहले मुआवजा मिले | Sirsa News

गांव नारायण खेड़ा में सोमवार को जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसपी उदय सिंह मीना, एसडीएम राजेंद्र सिंह, डीएसपी जगत सिंह व डीडीए डा. बाबूलाल गांव मेें पहुंचे। इसके बाद गांव में धरना स्थल पर न पहुंचकर किसानों के प्रतिनिधि मंडल से अलग से बातचीत शुरू की। किसानों के प्रतिनिधि मंडल में किसान नेता अमन दड़बा, सरपंच सुभाष कासनियां, सरपंच संतोष बैनीवाल, संदीप सिंवर, सतबीर सहारण, दलीप नंबरदार, सत्यप्रकाश व सुरेश कुमार से बातचीत की। किसानों ने कहा कि जब तक किसानों को बीमा नहीं मिलेगा। किसान कोई भी बात मानने के लिए तैयार नहीं है।

भादरा के विधायक भी पहुंचे | Sirsa News

किसानों को समर्थन देने के लिए भादरा के विधायक बलवान सिंह पूनिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल, युवा कांग्रेस नेता सुमित बैनीवाल, राजकुमार शर्मा, किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, नैना झोरड़, प्रकाश ममेरा ने कहा कि किसान अपना हक मांग रहे हैं। मगर किसानों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ट्रैक्टर ट्राली में पहुंचे किसान

टंकी पर चढ़े किसानों की सूचना दूसरे किसानों को जैसे जैसे मिल रही है। ट्रैक्टर व वाहनों से किसान नारायण खेड़ा गांव में पहुंचने लगे। किसानों ने जलघर के अंदर टेंट भी लगाया हुआ है। किसान दिनभर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Sirsa News

किसान परेशान टंकी पर

बता दें कि पानी की टंकी पर जगह जहां कम हैं, यानि यहां पर डेढ़ फुट जगह है, वहीं कबूतरों की बीठ जगह जगह पर पड़ी हुई है। जिससे बदूब आ रही है। किसानों ने टंकी के ऊपर ही रात बिता रहे हैं।

काफी दिक्कतें आ रही है | Sirsa News

किसान भरत सिंह ने बताया कि टंकी पर रात्रि के समय काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है। रात्रि के समय नींद नहीं आ रही है। जगह कम होने पर अच्छे से सो नही पा रहे हैं। दो किसानों को कुछ देर के लिए नींद आई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी मौन है। अभी तक कोई भी स्पष्ट तौर पर जवाब नहीं आया है। यहां पर केवल ड्यूटी पर तहसीलदार तैनात है। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है।

बाल्टी से पहुंचा रहे हैं सामान

किसानोंं तक आवश्यक सामान बाल्टी को रस्सी के सहारे ऊपर तक पहुंचाया जा रहा है। और किसानों का कहना है कि जब तक बीमा क्लेम उनके बैंक खातों में नहीं आएगा, तभी तक टंकी पर चढ़े रहेंगे।

तीन गांव के हैं चार किसान पानी की टंकी पर चढ़े किसानों को देखते हुए उपायुक्तपार्थ गुप्ता
गांव नारायण खेड़ा में बने जलघर की टंकी पर बुधवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार किसान पानी की टंकी पर चढ़ गये। इनमें गांव नारायण खेड़ा निवासी किसान भरत सिंह झाझड़ा, शक्करमंदोरी निवासी दिवान सहारण व नरेंद्र सिंह, गांव नाथूसरी कलां निवासी जयप्रकाश शामिल है।

यह भी पढ़ें:– जिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here