जिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते

Kharkhoda News
जिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (Boxing Championship) अंडर 14 व अंडर 12 जो कि गन्नौर में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 4 रजत व 3 कांस्य पदकों सहित कुल 15 पदक जीतकर प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 15 आयुवर्ग में जय 43 किग्रा, यश 46, सूर्या 55, आर्यन 58 व युवराज 70 ने स्वर्ण पदक, रनबीर 43, देव 46 व लोकेश 61 ने रजत पदक, जिज्ञांस 52, रोनक 55 व रोनक 61 ने कांस्य पदक, अंडर 12 में गर्वित 46, सात्विक 48 व आर्यन 30 ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप स्कूल खरखौदा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। Kharkhoda News

जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, खेल उपकरणों के साथ-साथ खेल प्रशिक्षकों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। जिसके फलस्वरूप खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम निरंतर रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं।

यह भी पढ़ें:– Shahpura: शाहपुरा में नये जिले के परिसीमन पर विरोध, पुलिस ने लाठियां भांजी