भारी बरसात में गिरा घर, पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू ने की आर्थिक मदद

Mohali News
भारी बरसात के दौरान गांव झामपुर में एक गरीब परिवार का मकान गिर गया।

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। कुछ दिन पहले पड़ी भारी बरसात (Heavy Rain) के दौरान गांव झामपुर में एक गरीब परिवार का मकान गिर गया, जिसके बाद उस परिवार का रहना व खाने पीने की काफी मुश्किल आ गई लेकिन इसी बीच जैसे ही इसका पता भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू गांव झामपुर में पहुंचे और उस परिवार से मिले और उन्हे अश्वासन दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है वह उनके साथाड़े है। Mohali News

वहीं सिद्धू ने परिवार के मैंबर कुलविंदर को 6 किवंटल सरिया, सिमेंट 80 बैग और 300 फुट रेत दिया। ताकि वो फिर से अपना घर बना सके। वहीं, कुलविंदर ने कहा कि उनका एक-एक पल बड़ी मुश्किल से बीत रहा था और इस दौरान किसी ने भी उनकी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया। लेकिन बलबीर सिद्धू ने आकर उनकी मदद की। इस दौरान हैप्पी मलिक, संरपच सुखदीप सिंह और पंच जोतू भी मौजूद रहे। Mohali News

यह भी पढ़ें:– अवैध हथियार बरामदगी समेत दो मामलों में दो को कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here