Freedom fighters’ Pension Scheme: स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में बढ़ोतरी!

Freedom fighters' Pension Scheme
Freedom fighters' Pension Scheme

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Freedom fighters’ Pension Scheme: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन 9400 रुपए प्रति महीना से बढ़ा कर 11000 हजार रुपए प्रति महीना करने का फैसला किया है। यह फैसला एक अगस्त, 2023 से लागू होगा।

चीमा ने बताया कि स्वतंत्रता संग्रामियों की पेंशन में बढ़ोतरी करने सम्बन्धी स्वतंत्रता संग्रामी कल्याण विभाग से प्राप्त प्रस्ताव पर विचार करते हुये वित्त विभाग की तरफ से इस कार्य के लिए जरुरी सालाना बजट को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से 545 लाभार्थियों, जिनमें खुद स्वतंत्रता संग्रामी, मृतक स्वतंत्रता संग्रामियों की विधवाएं या अविवाहित और बेरोजगार लड़कियाँ और लड़के शामिल हैं, को प्रत्यक्ष तौर पर फायदा होगा।

वित्त मंत्री ने बताया कि सम्बन्धित प्रशासनिक विभाग के प्रस्ताव अनुसार वित्त विभाग की तरफ से मार्च 2020 में लिए फैसले के अंतर्गत 1 अप्रैल, 2021 से स्वतंत्रता सैनिक सम्मान राशि 7500 रुपए से बढ़ा कर 9400 रुपए करने का फैसला किया गया था।

उन्होंने कहा कि अब बढ़ी हुई महँगाई के मद्देनजर इसको बढ़ा कर 11000 रुपए प्रति महीना करने का फैसला लिया गया है। चीमा ने कहा कि हमें अपने उन योद्धाओं पर गर्व है जिनके कारण देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में योगदान डालने वालों में पंजाबियों का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि चाहे हम उन देश भगतों के बलिदानों का मूल्य नहीं चुका सकते परन्तु मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार उनके सम्मान के लिए वचनबद्ध है।