कैराना। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) के तहत बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाता सत्यापन एवं फॉर्म वितरण का कार्य कर रहे है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत चार नवंबर से प्रदेशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) के तहत मतदाता सत्यापन, पात्रता एवं पारदर्शिता का कार्य चल रहा है, जिसके अंतर्गत जनपद शामली में भी जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद चौहान ने एसआईआर के कार्य को पूर्ण करने में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दे रखे है।
इसी क्रम में बूथ लेवल ऑफिसर(बीएलओ) मतदाताओं के सत्यापन, पात्रता एवं पारदर्शिता के लिए घर-घर पहुंच रहे है। बीएलओ शिक्षण कार्य के उपरांत देर शाम तक घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को फॉर्म वितरित कर रहे है। वह मतदाताओं को एसआईआर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने के साथ ही उनके दस्तावेजों की जांच कर रहे है। कस्बे के मोहल्ला खैलकलां के बीएलओ शमीम हसन भी अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर पहुंचकर गणना पत्र वितरित कर रहे है। वहीं, तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची की पारदर्शिता के लिए एसआईआर का कार्य चल रहा है, जिसके तहत बीएलओ मतदाताओं को गणना पत्र वितरित कर रहे है।















