हिमाचल प्रदेश : हमीरपुर में मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया जाएगा स्थापना दिवस का भंडारा

Miracle in Cleanliness Campaign

पावन भंडारे को लेकर हिमाचल की साध-संगत में खुशी की लहर

पूरे हिमाचल से 35 ब्लॉकों की साध-संगत लगाएगी हाजरी

हिमाचल || (रविन्द्र रियाज़) सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित नगर परिषद् टाउन हॉल में 27 तारीख 2022 दिन रविवार को डेरा सच्चा सौदा के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा नामचर्चा का आयोजन बड़ी धूम-धाम व मानवता कार्यों के साथ किया जाएगा। नामचर्चा का आयोजन डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा मुताबिक पावन नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर किया जाएगा। नामचर्चा में हिमाचल के 35 ब्लॉकों से साध-संगत बड़ी संख्या में शिरकत करेगी। इस मौके पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए गए 138 मानवता भलाई कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अति जरूरतमंद परिवारों को महीने का राशन व छोटे बच्चों को स्कूल बैग कॉपी, किताबें की किट वितरित की जाएंगी। कल होने वाली नामचर्चा के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के 45 मेंबर संजय इन्सां ने बताया की पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बताए गए मानवता भलाई कार्यों को आगे से भी ज्यादा बढ़-चढ़कर करने के लिए साध-संगत को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश की साध-संगत पूरी तरह से एकजुट और साध-संगत अपने-अपने ब्लॉकों में 138 मानवता कार्यों को समय पर कर रही है। इसी प्रकार कल 27 मार्च 2022 को दिन रविवार को 35 ब्लॉकों की साध-संगत जरूरतमंद परिवारों की सहायता करेगी।

दुनियां भर में मनाया जाता है स्थापना दिवस

आपको बतादें की डेरा सच्चा सौदा सरसा की 29 अप्रैल 1948 को पहली पातशाही पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने स्थापना की थी। इसलिए डेरा सच्चा सौदा के दुनियां भर में मौजूद 7 करोड़ श्रद्धालु पूरे अप्रैल माह को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए गए 138 मानवता भलाई कार्यों को अंजाम देकर मनाती है। इसी पावन माह की तैयारियां साध-संगत ने अभी से शुरू कर दी है। इसी कड़ी के तहत हिमाचल प्रदेश की साध-संगत 27 तारीख दिन रविवार को 11 से 1 बजे तक हमीरपुर स्थित नगर परिषद् टाउन हॉल में पावन भंडारा मनाने जा रही है, जिसको लेकर जिम्मेवारों द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

यहाँ-यहाँ से आएगी साध-संगत

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर शहर के नगर परिषद् टाउन हॉल में होने वाली पावन नामचर्चा में साथ-संगत ऊना ब्लॉक, बिलासपुर ब्लॉक, मंडी ब्लॉक, नगरी ब्लॉक, नगरोटा ब्लॉक, हमीरपीर ब्लॉक, पालमपुर, कांगड़ा ब्लॉक इत्यादि की साध-संगत बड़ी संख्या में शिरकत करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here