गजब: एक जरूरतमंद गरीब कन्या की शादी में साध-संगत ने किया आर्थिक सहयोग

पानीपत… (सन्नी कथूरिया) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जिला पानीपत ब्लॉक काबडी गांव रजापुर की साध-संगत ने आशीर्वाद मुहिम के तहत एक जरूरतमंद गरीब कन्या की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर मदद की है। सेवादारों के इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। वहीं लड़की के स्वजनों की ओर से भी मदद करने पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व ब्लॉक के सेवादारों का आभार जताया गया।

1 साल पहले पिता का हुआ था देहांत

गांव के भंगीदास पवन कुमार ने बताया कि रेखा की शादी 28 मार्च करनाल के गांव गंजोगढी के रहने वाले शेरा के साथ तय हुई है। लड़की के पिता की 1 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है और घर में कमाने वाला कोई नहीं है जैसे ही संगत को इस बारे में पता चला तो संगठन जरूरत का सामान देखकर शादी में सहयोग किया। ब्लॉक काबडी के गांव राजपुर की साध-संगत की ओर से रेखा की शादी में बेड, बेड के गद्दे, चार कुर्सी, टेबल, सामान रखने के लिए पेटी, पंखा, प्रैस, , लड़के के 6 सूट, लड़की के 20 सूट, बेड शीट, 10 बर्तन, सिलाई मशीन सहित घरेलू जरूरत का सारा सामान दियाय गया। इस अवसर पर मतवाल चंद इन्सां, गोपीचंद इन्सां, पवन भंगीदास, गुलशन,वजींर चंद,अमरजीत, रिंकू, रणजीत, तेजभान मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।