मैच पर सट्टा लगाते चार जने पकड़े

Arrested, Heroin, Police, Smuggler, Haryana

करोड़ों रुपये का मिला हिसाब-किताब

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। बीकानेर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के मैचों पर बीकानेर में करोड़ों रुपए के दांव लग रहे हैं। बुधवार देर रात को पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा के निर्देश पर सीओ सिटी किरण गोदारा ने एक मकान में दबिश देकर क्रिकेट बुकी का भांडाफोड़ किया। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर व एक रजिस्टर जब्त किया है, जिसमें करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब मिला है। सीओ (सिटी) किरण गोदारा ने बताया कि डूडी सिपाहियान मोहल्ले में कुदरत अली के घर पर क्रिकेट बुक चलने की सूचना मिली।

इस पर पुलिस अधीक्षक से वारंट लेकर घर पर दबिश दी गई। घर की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में कुदरत अली पुत्र फकरुदीन, वसीम पुत्र मोहम्मद सदीक, मुकदर अली चौहान पुत्र सिकंदर अली एवं कमर खान पुत्र रशीद खान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के तहत इंग्लैंड व पाकिस्तान के बीच चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले पर सट्टा लगा रहे थे। इनके पास से लैपटॉप, केलकुलेटर, 20 मोबाइल, चार्जर, बुकी लाइन की पेटी सहित रजिस्टर मिला है। कार्रवाई करने वाली टीम में चालक श्रीराम, गनमैन सुरेन्द्र, कांस्टेबल, योगेन्द्र, कुलदीप, सोनू शर्मा, शिवराज आदि शामिल थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।