अमित हत्याकांड का चौथा आरोपी दबोचा, कार बरामद

Kairana News
Kairana News : अमित हत्याकांड का चौथा आरोपी दबोचा, कार बरामद

दो सप्ताह पूर्व हत्या करके कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट स्थित ईंख के खेत में फेंक दिया था पानीपत के युवक का शव | Kairana News

  • दिल्ली की युवती समेत हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके पूर्व में जेल भेज चुकी है जेल

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: पानीपत के अमित हत्याकांड में वांछित चल रहे चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से मृतक युवक की कार व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस इससे पूर्व दिल्ली की युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। विगत 01 मई 2024 को कस्बे के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी के निकट स्थित तौहीद पुत्र जमील निवासी मोहल्ला आलखुर्द कस्बा कैराना के ईंख के खेत में पुलिस को एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। Kairana News

सूचना पर एसपी शामली अभिषेक झा, एएसपी संतोष कुमार व सीओ अमरदीप मौर्य ने सर्विलांस तथा फील्ड यूनिट टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया था। मृतक युवक की पहचान अमित पुत्र शिवबालक निवासी पानीपत के रूप में हुई थी। युवक अमरजीत ने स्थानीय कोतवाली पर अमन त्यागी, अंकुश त्यागी, अंकुश उर्फ लंबू व ज्योत्स्ना के विरुद्ध अपने भाई की हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया था। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड में वांछित चल रहे आरोपी अंकुश त्यागी उर्फ मोटा निवासी ग्राम खेड़ी तगान को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से मृतक युवक अमित की मारुति डिजायर कार, बैग, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व आरसी बरामद हुई है। Kairana News

पुलिस ने आरोपी को चालान करके जेल भेज दिया है। पुलिस इससे पूर्व हत्याकांड में वांछित दिल्ली की युवती ज्योत्स्ना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके कारागार रवाना कर चुकी है, जिनमें पुलिस ने हत्यारोपी अमन त्यागी व अंकुश उर्फ लंबू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि युवक की मौत के मामले में वांछित चल रहे आरोपी अंकुश त्यागी उर्फ मोटा को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मृतक युवक की कार व अन्य सामान बरामद हुआ है।

घटना के बाद से ठिकाने बदलता रहा हत्यारोपी | Kairana News

अमित हत्याकांड का चौथा आरोपी अंकुश त्यागी उर्फ मोटा घटना के बाद अपने अन्य साथियों के साथ में मृतक युवक की कार लेकर फरार हो गया था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए दिल्ली व हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस हत्यारोपी के तीन साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, जिसमें दिल्ली की युवती भी शामिल है। मंगलवार को आखिरकार आरोपी अंकुश त्यागी उर्फ मोटा हरियाणा के गन्नौर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:– Bribe: थाना लहरा का एएसआई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here