गुरुग्राम: ऑनलाइन गेमिंग व इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी के रैकेट का भंडाफोड़

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम: ऑनलाइन गेमिंग व इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी के रैकेट का भंडाफोड़

पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 8 आरोपियों को किया कब्जा

  • आरोपियों के कब्जे से 28 मोबाइल व 3 लैपटॉप बरामद किए
  • फतेहाबाद का सुनील उर्फ सोनू है इस रैकेट का संचालक

c (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: आनलाइन गेमिंग में ज्यादा प्रॉफिट का प्रलोभन देकर अलग-अलग कंपनियों में गेम खिलाने तथा इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले रैकेट का गुरुग्राम की साईबर थाना पूर्व पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 28 मोबाइल व 3 लैपटॉप बरामद किए गए हैं। Gurugram News

थाना साईबर पूर्व गुुरुग्राम के निरीक्षण सवित कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली कि प्लॉट नम्बर 495, कोयल विहार, सेक्टर-52 गुरुग्राम में गेमिंग में इन्वेस्टमेंट के बदले मोटा प्रॉफिट का झांसा देकर रुपए इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी का रैकेट चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया। बताए गए स्थान पर चलाए जा रहे ऑफिस पर छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि वह ऑफिस फर्जी/अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है। जांच के दौरान आरोपियों द्वारा अलग-अलग गेम खेला कर इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी करने का भी खुलासा हुआ। पुलिस टीम द्वारा उस आफिस के मालिक एवं रैकेट के संचालक सहित कुल 8 आरोपियों को काबू किया।

आरोपियों की पहचान संचालक सुनील कुमार उर्फ सोनू (42) निवासी डीएसपी रोड फतेहाबाद, 12वीं पास पवन (24) निवासी गांव हिजरावा कलां जिला फतेहाबाद, 12वीं पास अर्शदीप (27) निवासी गांव हिजरावा कलां जिला फतेहाबाद, 12वीं पास तरुण (20) निवासी डीएसपी रोड फतेहाबाद, पारसदीप (19) निवासी कंगनपुर रोड भारत नगर सिरसा, बीए पास दीपक (21) निवासी गांव मतलोडा जिला हिसार, 10वीं पास हिमांशु (20) निवासी पटियाला चौक जींद व 12वीं राजेंद्र (37) निवासी गांव जीतो आगार जिला रियासी जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है।

एक साथी श्रीलंका से ऐसी गतिविधियां चलाता है | Gurugram News

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सुनील उर्फ सोनू इस धोखाधड़ी के रैकेट का संचालक है। वह अपने साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर इस रैकेट को चलाता है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि इस रैकेट का एक सदस्य श्रीलंका से भी इस तरह की अवैध गतिविधियां चलाता है। गिरफ्तार आरोपी सुनील ने पकड़े गए सभी आरोपियों को सेलरी/कमीशन पर रखा हुआ है। ठगी गई राशि में से कमीशन/बोनस के तौर पर 2 प्रतिशत रुपये भी देता था।

सुनील पिछले एक साल से कर रहा है यह ठगी का खेल

सुनील ने यह भी बताया है कि वह पिछले एक वर्ष से अपने एक अन्य साथी तथा पकड़े गए इन साथियों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। ये खुद को विभिन्न कंपनियों के कर्मचारी बताकर लोगों से बातचीत करके उनको ऑनलाईन गेमिंग तथा इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए व गेमिंग/ इन्वेस्टमेंट के लिए वेबसाईट लिंक, बैंक खाता इत्यादि इसका एक अन्य साथी इसे उपलब्ध करवाता था। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– नवीन जिंदल ने इसलिए भाजपा की ज्वाइन, खुद बताई सच्चाई, आप भी जानकर हो जाओगे हैरान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here