Free Heart Checkup Camp: कल कैथल में लगेगा फ्री हार्ट चैकअप कैंप

Kaithal News
Kaithal News: कल कैथल में लगेगा फ्री हार्ट चैकअप कैंप

एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, राम ए खुशबू डेरा, कैथल में लगाया जायेगा निशुल्क हार्ट चेकअप कैंप

  • कैंप में हार्ट के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की आएगी टीम

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Free Heart Checkup Camp: कैथल व आसपास के जिलो के दिल के मरीजो के लिए अच्छी खबर है. अगर वे किसी वजह से अपने हार्ट की जांच नहीं करा पा रहे हैं तो 16 अक्टूबर को कैथल में विशेष निशुल्क कैंप आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें भाग लेकर मरीज या स्वस्थ व्यक्ति भी अपनी हार्ट जांच करवा सकता है।

यह निशुल्क कैंप “शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फाउंडेशन” की तरफ से जींद रोड़ बाईपास स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, राम ए खुश्बू डेरा, कैथल में लगाया जाएगा। कैंप में मरीजों की दिल से सबंधित सभी प्रकार की जाँच निशुल्क की जाएगी। कैंप का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। कैंप में हार्ट के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की टीम आएगी जो दिल की बीमारियों की सभी प्रकार की जाँच करेगी। आयोजको ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस कैंप में पहुंचकर अपनी निशुल्क जाँच करवा सकता है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Government News: दीपावली से पहले पूर्व सैनिकों को रक्षामंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी, राशि बढाकर दोगुना की