अबोहर के सरकारी अस्पताल में टीबी का आधुनिक इलाज मुफ्त

  • इलाज पूरा होने पर मरीज को 1000 रुपए नकद राशि
  • सरकारी अस्पताल में बन रहा अति आधुनिक टीबी अस्पताल
  • एक ही छत के नीचे मिलेगी मरीजों को सभी सुविधाएं : डॉ कम्बोज

 अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय सिविल अस्पताल वैसे तो रैफर अस्पताल के नाम से चर्चित रहता आया है। परंतु अब परिसर में आधुनिक टीबी अस्पताल बन रहा है। जो कि टीबी मरीजों के बहुत लाभदायक बताया जा रहा है। जिस में इमारत का काम लगभग पूरा हो चुका है। करीब एक महीने में यह अस्पताल नई इमारत में शुरु हो जाएगा जिसमें मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में गुटबाजी को लेकर कठोर निर्णय ले सकती है कांग्रेस

डॉ. सुरेश कंबोज ने बताया कि काफी समय पहले टीबी अस्पताल अलग इमारत में हुआ करता था, जहां पर नशा मुक्ति केंद्र स्थापित कर दिया गया था व उसके बाद टीबी अस्पताल को अस्थायी तौर पर पुराने एमरजेंसी वार्ड में चलाया जा रहा था, जिसकी इमारत पुरानी व खस्ताहाल हो गई थी व अब नई इमारत बनाई गई है। टीबी एक संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी आसानी से फैल जाता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 2025 तक इस भयंकर बीमारी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने बताया कि इस टीबी अस्पताल में टीबी वार्ड, एक्सरे यूनिट, लैबोरेटरी व दवाइयां इत्यादि की सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी। अब यह वार्ड सरकारी अस्प्ताल के अंदर ही अलग से बना हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने टीबी के 100-150 मरीज आते हैं जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में अबोहर तहसील में केवल एक ही टीबी अस्पताल है, जहां पूरी तहसील के मरीज आते हैं। अस्पताल की इमारत तैयार हो जाने के बाद यहां डाक्टर व स्टाफ के अलावा अन्य सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 2025 का जो लक्ष्य रखा है उसे हमने मिलकर इस भयंकर बीमारी को जड से खत्म करना है।

टीबी मरीज को मिलता है बेहतर खानपान के लिए एक हजार की राशि

 उन्होंने बताया कि टीबी के सभी मरीजों के लिए दस हजार रुपए तक कि टेस्ट नि:शुल्क किए जाते हैं और हर प्रकार की दवाएं भी फ्री दी जाती हैं। इतना ही नहीं मरीज को हर माह सरकार द्वारा एक हजार रुपए बेहतर खानपान के लिए दिया जाता है। आशा वर्करों द्वारा टीबी मरीजों को उत्साहित करने पर सरकार की ओर से 500 रुपए उपहार राशि और इलाज पूरा होने पर 1000 रुपए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी सरकार द्वारा गाईडलाईन जारी की गई है उसे पूरा करते हुए सभी सरकारी स्कीमों का लाभ मरीजों को दिया जाएगा। इस मौके पर टीबी लैब सुपरवाईजर राज सिह, लैब कर्मचारी हरपाल सिंह फामेर्सी अफसर तारा सिंह, एएनएम व आशा वर्कर्ज मौजूद थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।