गुरुदेव कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर गर्ल्स में ‘फ्रेशर पार्टी’ का आयोजन

Kairana News
Kairana News: गुरुदेव कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर गर्ल्स में 'फ्रेशर पार्टी' का आयोजन

​कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार को गुरुदेव कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर गर्ल्स में नए सत्र की छात्राओं के स्वागत के लिए ‘फ्रेशर पार्टी’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नव-प्रवेशित छात्राओं का उत्साह बढ़ाना तथा उन्हें कॉलेज परिवार से जोड़ना था। ​कार्यक्रम में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही, जबकि झिंझाना थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री एवं मिशन शक्ति केंद्र कैराना प्रभारी इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। Kairana News

​कॉलेज की प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा ने बुके भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत, कॉलेज चेयरमैन शिव कुमार प्रधान ने स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया।​इस अवसर पर सुशील प्रधान तेलीपुरा, अनिता चौहान पूर्व प्रधान जमालपुर और प्रतिभा चौहान पूर्व प्रधान पावटी कलां भी मौजूद रही। उन्होंने छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ​फ्रेशर पार्टी में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गायन, और रंगारंग कार्यक्रम शामिल थे। इस दौरान नई छात्राओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

​कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुश, मोंटी, पंकज, अनुज, अंकुर, शिवम, रमेश, राधिका, शाहीन, आसमा, प्रेम, रामकुमार, मुबारिक समेत समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Mission Shakti: छात्राओं को महिला अधिकारों के प्रति किया जागरूक